ईस्ट बंगाल के फुटबॉलर अनवर अली को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर

चिकित्सकों का कहना है कि अनवर अली जल्द ही फिट हो जाएंगे और मैदान पर लौटकर फिर से खेल का आनंद ले सकेंगे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 12:13 PM (IST)
ईस्ट बंगाल के फुटबॉलर अनवर अली को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर
ईस्ट बंगाल के फुटबॉलर अनवर अली को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर

कोलकाता, जेएनएन। ईस्ट बंगाल के फुटबॉलर अनवर अली को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद महानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय अनवर को अभ्यास खत्म कर घर लौटते वक्त दिल का दौरा पड़ा। साथी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह उन्हें तुरंत अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत अभी ठीक है। 

अनवर अली को इसीजी और एंजियोग्राफी रिपोर्ट में किसी बड़े ब्लॉकेज का मामला सामने नहीं आया है। 

चिकित्सकों को कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है, जिन्हें देखने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने पर विचार किया जाएगा। मालूम हो कि राष्ट्रीय लीग से बाहर हो चुकी ईस्ट बंगाल के लिए यह एक और बड़ा झटका है, क्योंकि आने वाले दिनों में  फेडरेशन कप है। 

हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि अनवर अली जल्द ही फिट हो जाएंगे और मैदान पर लौटकर फिर से खेल का आनंद ले सकेंगे। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी