VIDEO: रोनाल्डो पेनाल्टी किक पर गोल करने से चूके, फिर भी बना ये World Record, जानिए कैसे

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस पेनाल्टी किक को गोल में तब्दील नहीं कर पाए।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 10:29 AM (IST)
VIDEO: रोनाल्डो पेनाल्टी किक पर गोल करने से चूके, फिर भी बना ये World Record, जानिए कैसे
VIDEO: रोनाल्डो पेनाल्टी किक पर गोल करने से चूके, फिर भी बना ये World Record, जानिए कैसे

कालिनग्राड। ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए फीफा विश्व कप मैच में विश्व कप टूर्नामेंट के पेनाल्टी किक के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। सोमवार रात को खेले गए मैच में इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी किक का इस्तेमाल किया गया, जो पिछले सभी संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक है।

ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए मैच के दूसरे हाफ में वीडियो असिस्टेंट रैफरी (वीएआर) की मदद से पुर्तगाल को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला, जो इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी थी। हालांकि, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। इसके साथ ही पेनाल्टी किक के पुराने रिकॉर्ड टूट गए।

(देखें, रोनाल्डो पेनाल्टी किक पर गोल करने से चूके)

(वीडियो साभार, यू ट्यबू)

चार साल पहले ब्राजील में आयोजित हुए फीफा विश्व कप के 20वें संस्करण में कुल 13 पेनाल्टी किक मिली थी। इसके अलावा 1990 में 18 पेनाल्टी किक मिली थी।

इस साल पेनाल्टी किक के रिकॉर्ड के टूटने में वीएआर की भी अहम भूमिका रही है। वीएआर के जरिए भी तक सात पेनाल्टी दी जा चुकी हैं।

फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

फीफा के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

फीफा के रेफरी डायरेक्टर मैसिमो बुसाका ने कहा कि विश्व कप से पहले वीआएस इस टूर्नामेंट के लिए ठीक नहीं लग रहा था, लेकिन गलत फैसलों से जरूर टीम और उनके प्रशंसक निराश हो रहे थे। वीआरएस से जहां ब्राजील और इंग्लैंड की टीम संतुष्ट दिखी तो वहीं फ्रांस से मिली हार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम नाखुश नजर आई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी