ब्राजील के स्टार खिलाड़ी पॉलिन्हो बायर लेवरकुसेन क्लब के साथ जुड़े

पॉलिन्हो पहली बार अपने नए क्लब बायर लेवरकुसेन के साथ नजर आए

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 08:23 AM (IST)
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी पॉलिन्हो बायर लेवरकुसेन क्लब के साथ जुड़े
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी पॉलिन्हो बायर लेवरकुसेन क्लब के साथ जुड़े

लेवरकुसेन। ब्राजील के स्टार खिलाड़ी पॉलिन्हो पहली बार अपने नए क्लब बायर लेवरकुसेन के साथ नजर आए। इस साल अप्रैल में जर्मन क्लब ने घोषणा की थी उसने ब्राजीलियन क्लब वास्को डि गामा के साथ पॉलिन्हो को अपने साथ जोड़ने को लेकर बात कर ली है, लेकिन औपचारिक हस्ताक्षर के लिए उसे इस महीने की 18 तारीख तक इंतजार करना पड़ा। पॉलिन्हो ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में देखा जाता है। मैं अपने आदर्श खिलाड़ी के बारे में बात करने को लेकर अनिच्छुक हूं। रोनाल्डो मेरे लिए ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं। यह मेरे चरित्र के अनुरूप है। रोनाल्डो की तरह ही लेवरकुसेन में पॉलिन्हो सात नंबर की जर्सी पहनेंगे।

युनाइटेड ने खेला ड्रॉ

लास एंजिलिस। खेल के 78वें मिनट में जुआन माटा द्वारा किए गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने प्री सत्र के शुरुआती मुकाबले में क्लब अमेरिका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। यूनिवर्सिटी ऑफ फोनिक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के 59वें मिनट में हेनरी मार्टिन द्वारा हेडर से लगाए गए गोल की बदौलत क्लब अमेरिका ने शुरुआती बढ़त हासिल की। माटा ने रीबाउंड पर गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस दिग्गज टीम को हारने से बचा लिया।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी