Fact Check: भावुक हार्दिक पांड्या का यह वीडियो टी20 वर्ल्ड कप का है, आईपीएल 2024 से नहीं है कोई संबंध

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि हार्दिक पांड्या का वायरल वीडियो हालिया आईपीएल 2024 का नहीं है बल्कि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप का है। जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराया था उस समय हार्दिक अपने पिता को याद कर रो पड़े थे। वीडियो उसी समय का है।

By Jagran NewsEdited By: Amit Singh Publish:Tue, 16 Apr 2024 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 03:53 PM (IST)
Fact Check: भावुक हार्दिक पांड्या का यह वीडियो टी20 वर्ल्ड कप का है, आईपीएल 2024 से नहीं है कोई संबंध
हार्दिक पांड्या का वायरल वीडियो हालिया आईपीएल 2024 का नहीं है।

नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज)। आईपीएल 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हार्दिक पांड्या को रोते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि आईपीएल में लगातार मिल रही हार के बाद हार्दिक पांड्या इमोशनल हो गए।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि हार्दिक पांड्या का वायरल वीडियो हालिया आईपीएल 2024 का नहीं है, बल्कि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप का है। जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराया था , उस समय हार्दिक अपने पिता को याद कर रो पड़े थे। वीडियो उसी समय का है। जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट न्यूज नेशन टीवी की वेबसाइट पर मिली। 24 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित खबर में बताया गया है, “भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत हासिल की। जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी खुशी का इजहार बड़े ही भावुक अंदाज में किया। वे दिवंगत पिता को याद कर रो पड़े. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।”

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी