Fact Check Story : यूपी चुनाव के नाम पर वायरल ओपिनियन पोल का स्‍क्रीनशाट फेक है

वायरल पोस्‍ट की जांच के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने आनलाइन टूल्‍स के अलावा एबीपी के वरिष्‍ठ संपादक से भी संपर्क किया। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की तहकीकात करने के लिए सबसे पहले कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च की मदद ली।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:01 PM (IST)
Fact Check Story : यूपी चुनाव के नाम पर वायरल ओपिनियन पोल का स्‍क्रीनशाट फेक है
एबीपी न्‍यूज के एक पुराने सर्वे के स्‍क्रीनशॉट के साथ किया गया छेड़छाड़

नई दिल्‍ली, विश्वास न्यूज। यूपी विधानसभा चुनाव की दस्‍तक के बीच सोशल मीडिया पर एक न्‍यूज चैनल का एडिट स्‍क्रीनशाट वायरल हो रहा है। इसे वायरल करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक चैनल ने अपने ओपिनियन पोल में यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को आगे दिखाया है। विश्‍वास न्‍यूज ने विस्‍तार से इस पोस्‍ट की जांच की तो यह फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि एबीपी न्‍यूज के एक पुराने सर्वे के स्‍क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ करके इसे वायरल किया जा रहा है।

वायरल पोस्‍ट की जांच के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने आनलाइन टूल्‍स के अलावा एबीपी के वरिष्‍ठ संपादक से भी संपर्क किया। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की तहकीकात करने के लिए सबसे पहले कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च की मदद ली। सर्च में एबीपी न्‍यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में वायरल स्‍क्रीनशाट जैसा कंटेंट नजर आया। इसमें बताया गया कि यूपी 2012 के चुनाव नतीजे। इसमें आगे बताया गया कि 2012 के चुनाव में एसपी को 228 सीट मिली थी। इसके अलावा भी इसमें दूसरी पार्टी को मिलीं सीटों के बारे में दिखा गया था। वहीं, एबीपी न्‍यूज के ट्विटर हैंडल पर 8 अक्‍टूबर 2021 का एक ट्वीट मिला। इसमें लिखा गया कि सर्वे के मुताबिक, यूपी में फिर बन रही है बीजेपी की सरकार, सपा को भी बंपर फायदा। यह सर्वे 2022 के चुनाव के लिए था।

वायरल पोस्‍ट को लेकर एबीपी न्‍यूज के एडिटोरियल डिपार्टमेंट के वरिष्‍ठ संपादक ने विश्‍वास न्‍यूज को बताया कि वायरल पोस्‍ट पूरी तरह फर्जी है।

विश्‍वास न्‍यूज की पूरी पड़ताल विस्‍तार से आप यहां पढ़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी