Fact Check Story: हॉस्पिटल बेड पर नज़र आ रही यह महिला नहीं है एक्ट्रेस पूनम पांडेय

वायरल फोटो में महिला को हॉस्पिटल बेड पर कमज़ोर हालत में लेटे हुए देखा जा सकता है। दावा कर रहे थे कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस पूनम पांडेय हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह महिला पूनम पांडेय नहीं थी।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:37 PM (IST)
Fact Check Story: हॉस्पिटल बेड पर नज़र आ रही यह महिला नहीं है एक्ट्रेस पूनम पांडेय
हॉस्पिटल बेड पर नज़र आ रही यह महिला नहीं है एक्ट्रेस पूनम पांडेय।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय से जुडी ख़बरें सुर्ख़ियों में हैं। ख़बरों के मुताबिक, उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और चोट लगने के कारण वह हॉस्पिटल में भर्ती थीं। अब इसी कड़ी में दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज़ ने देखा की एक महिला की फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो में महिला को हॉस्पिटल बेड पर कमज़ोर हालत में लेटे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर यह दावा कर रहे थे कि यह महिला कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस पूनम पांडेय हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो पाया कि यह वायरल तस्वीर में नज़र जो महिला नज़र आ रही थी, वह पूनम पांडेय नहीं थी।

तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले विश्वास न्यूज़ ने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के दौरान जागरण की सितम्बर 2018 की खबर मिली। यहाँ पर खबर के साथ वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। खबर में दी गई मालूमात के मुताबिक, 'पूनम हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद अर्शी पांडे 18 दिन बाद गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। दोपहर में परिजन उसे लेकर घर चले गए। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर घर पर पुलिस का पहरा रहेगा।’

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज़ को 9 नवंबर की पूनम पांडेय से जुडी खबर मिली। खबर के मुताबिक, ''अभिनेत्री पूनम पांडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनके पति सैम बॉम्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैम बॉम्बे पर पूनम पांडे के साथ मारपीट करने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने उनपर यह कार्रवाई पूनम पांडे की शिकायत के बाद की है। इतना ही नहीं, सैम बॉम्बे ने अभिनेत्री के साथ इतनी मारपीट की है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। एएनआई की खबर के अनुसार, पूनम पांडे गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोट है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।”

विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए एंटरटेनमेंट को कवर करने वाले रिपोर्टर पराग छापेकर से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने बताया, यह वायरल फोटो उनकी नहीं है।

विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस दावे की विस्तृत पड़ताल और जांच की प्रक्रिया के बारे में पढ़ा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी