Zee5 और ऑल्ट बालाजी लेकर आ रहे मेडिकल थ्रिलर LSD, क़त्ल के इल्ज़ाम में फंसेंगे मेडिकल इंटर्न

LSD Love Scandal And Doctors में राहुल देव डॉ. राणा नाम का रोल निभा रहे हैं जो एक भला और संवेदनशील शख़्स है और जिसकी सबसे फ़िक्र उसकी अपनी विरासत है। सिद्धार्थ मेनन विक नाम के इंटर्न के किरदार में हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:11 AM (IST)
Zee5 और ऑल्ट बालाजी लेकर आ रहे मेडिकल थ्रिलर LSD, क़त्ल के इल्ज़ाम में फंसेंगे मेडिकल इंटर्न
शो के पोस्टर पर स्टार कास्ट। फोटो- इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। क्राइम सीरीज़ मुम भाई, बिच्छू का खेल और डार्क 7 व्हाइट के बाद ज़ी5 और ऑल्ट बालाजी ने मेडिकल थ्रिलर शो LSD- Love Scandal And Doctors का एलान किया है। ओटीटी की दुनिया में यह पहला मेडिकल थ्रिलर बताया जा रहा है। इसकी कहानी डॉक्टर्स और उनके इर्द-गिर्द होने वाली रोमांचक घटनाओं पर आधारित होगी। 

एलएसडी में राहुल देव एक ख़ास किरदार में दिखेंगे। राहुल हाल ही में आये कॉमेडी शो 'हू इज़ योर डैडी?' में नज़र आये थे। एलएसडी में राहुल देव डॉ. राणा नाम का रोल निभा रहे हैं, जो एक भला और संवेदनशील शख़्स है और जिसकी सबसे फ़िक्र उसकी अपनी विरासत है। सिद्धार्थ मेनन विक के किरदार में हैं। इनके अलावा पुनीत जे पाठक, आयुष श्रीवास्तव, अष्मिता जग्गी, ईशान खन्ना, सृष्टि रिंदानी, तान्या सचदेव और पुलकित मकोल नज़र आएंगे। 

शो के लेकर राहुल देव ने कहा- देश के दो चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लौटकर अच्छा लगता है। अब यह मेरे लिए घर जैसी बात लगती है। शूटिंग अभी शुरू हुई है और यह देखकर अच्छा लगता है कि विभिन्न किरदार निभाने को मिल रहे हैं। उम्मीद है कि फैंस को डॉ. राणा का किरदार भी पसंद आएगा। वहीं, सिद्धार्थ मेनन ने कहा- जब पता चला कि देश के पहले मेडिकल थ्रिलर का हिस्सा बनने वाला हूं, तो काफ़ी रोमांचित हुआ। उम्मीद है कि दर्शकों को भी वैसे ही जोश का एहसास होगा। मैं हॉस्पिटल में इंटर्न विक का किरदार निभा रहा हूं। 

शो की कहानी एक क़त्ल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको लेकर यह नहीं पता कि यह सुनियोजित था या संयोग। इस रहस्य को गहरा करेंदे पांच इंटर्न, जो इस घटना से जुड़े हैं। इस घटना के बाद सवाल खड़ा होता है कि यह भविष्य में जान लेने वाले डॉक्टर बनेंगे या जान बचाने वाले।

 

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

बता दें, एलएसडी (Love S** Aur Dhokha) नाम से एकता कपूर की कम्पनी फ़िल्म भी बना चुकी है, जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया था। इस फ़िल्म से राजकुमार राव ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी पारी शुरू की थी। 

chat bot
आपका साथी