The Irishman: गॉडफादर्स के लड़ाके नेटफ्लिक्स पर बिना गिने चला रहे हैं गोलियां

The Irishman नेटफ्लिक्स नई रिलीज़ हुई द आईरिशमैन ये जोड़ी नज़र आ रही है। एक बार फ़िर स्क्रीन पर बिना गिने गोलियां चल रही हैं। इन दोनों के अलावा जोई पेसी भी इस फ़िल्म हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 07:46 PM (IST)
The Irishman: गॉडफादर्स के लड़ाके नेटफ्लिक्स पर बिना गिने चला रहे हैं गोलियां
The Irishman: गॉडफादर्स के लड़ाके नेटफ्लिक्स पर बिना गिने चला रहे हैं गोलियां

नई दिल्ली, जेएनएन। The Irishman: हॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फ़िल्म गॉडफादर के दो शानदार एक्टर रॉबर्ट डी नीरो और अल पचीनो  एक बार फिर एक साथ स्क्रीन पर उतर आए हैं। इन्हें एक साथ लाने का काम डायरेक्टर मार्टिन स्कोर्सेस ने किया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई द आइरिशमैन में ये जोड़ी नज़र आ रही है। एक बार फिर स्क्रीन पर बिना गिने गोलियां चल रही हैं। इन दोनों के अलावा जोई पेसी भी इस फ़िल्म हैं।

मार्टिन स्कोर्सेस की इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 27 सितंबर को न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान किया गया था। इसे 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ जाएगा। इसके ठीक 27 दिन बाद यह भारत में नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों द्वारा सराहा जा रहा है। रेटिंग एजेंसी आईएमडीबी पर इस फ़िल्म को 8.4 की रेटिंग मिली है, जबकि कुल 1,274 यूजर्स ने वोट दिया है। द स्पाई और बार्ड ऑफ ब्लड के बाद नेटफ्लिक्स पर यह एक और धमाकेदार कंटेंट है।

बता दें कि इससे पहले रॉबर्ट डी नीरो और मार्टिन स्कोर्सेस कुल आठ बार एक साथ काम कर चुके हैं। इससे पहले दोनों कसीनो जैसी फ़िल्में एक साथ कर चुके हैं। वहीं, अल पचीनो और नीरो ने गॉडफादर समेत कुल तीन बार साथ काम किया है। अल पचीनो और नीरो को उनकी कल्ट क्लासिक फ़िल्म गॉडफादर के लिए याद किया जाता है। 70 के दशक में आई इस फ़िल्म के कुल तीन पार्ट आए और तीनों ने धमाल मचाया।

इस नई फ़िल्म की कहानी एक हिमैन और द्वितीय विश्व युद्ध से रिटायर्ड व्यक्ति फ्रैंक सरीन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस किरदार की भूमिका में नीरो नज़र आए हैं। इसने अपने स्किल्स इटली में सर्विस के दौरान डेवलप किए थे। जबकि अब वह अपने एक दोस्त गुम होने के बाद की परिस्थियों में फंसा है।

chat bot
आपका साथी