The Family Man: मनोज बाजपेयी की इस सीरीज़ को झेलना पड़ रहा सोशल मीडिया पर गुस्सा, जानें वज़ह

The Family Man सोशल मीडिया यूजर्स को इसके कंटेंट से दिक्कत है। इस वेब सीरीज़ में धार्मिक अतिवाद और आतंकवाद के पीछे कारण को दिखाया गया है। इसी से कुछ यूजर्स को दिक्कत हो रही है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 02:07 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 03:42 PM (IST)
The Family Man: मनोज बाजपेयी की इस सीरीज़ को झेलना पड़ रहा सोशल मीडिया पर गुस्सा, जानें वज़ह
The Family Man: मनोज बाजपेयी की इस सीरीज़ को झेलना पड़ रहा सोशल मीडिया पर गुस्सा, जानें वज़ह

नई दिल्ली, जेएनएन। The Family Man: फैमिली  मैन को रिलीज़ हुए एक हफ्ते से ऊपर हो चुका है। आम जीवन और रोज़मर्रा की ज़िदंगी में घटित हो रहे घटनाओं को लेकर बनी इस वेब सीरीज़ की खूब चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग को लेकर इस वेब सीरीज़ की तारीफ हो रही है, तो दूसरी और सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स को इसके कंटेंट से दिक्कत है। इस वेब सीरीज़ में धार्मिक अतिवाद और आतंकवाद के पीछे के कारण को दिखाया गया है। इसी बात से कुछ यूजर्स को दिक्कत हो रही है। उनका आरोप है कि इस वेब सीरीज़ में आतंकवाद के साथ सांत्वना दिखाई गई है। वहीं, वेब सीरीज़ में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी हैं, जिससे यूजर्स को दिक्कत है। वेब सीरीज़ में एक जगह कश्मीर में इस्तेमाल हो रहे स्पेशल एक्ट को लेकर बयान दिया गया है। इससे भी इस वेब सीरीज़ को सोशल मीडिया पर गुस्सा झेलना पड़ रहा है।

— Srinivas (@Sriniv88) September 22, 2019

MUST READ :

"The Family Man" @BajpayeeManoj 's Amazon Prime series Review : Pure propaganda to justify terrorism & Jihad by muslims by showing the Hindus as real culprit.

They shows :

1. All Muslims are feared & in pity state, Hindus kills them by doing riots & lynchings.

1/3

— Vikas Rohaj (@SWABHIMANY) September 20, 2019

The family Man is a typical liberal propaganda.

1. Someone ran to Syria to join ISIS coz 2002 happened.

2. Someone carried out a blast coz his 14 yr old brother was killed by Army for joining a peaceful protest in Kashmir (special mention of "no stone pelting")

— Happu Singh! (@AnubhaShukla7) September 22, 2019

इसके अलावा वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इसका समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस सीरीज़ में दिखा गया है कि आतंकवाद कैसे पैदा होता है। वहीं, कुछ यूजर्स को यह वेब सीरीज़ काफी पसंद आई है, तो वह तारीफ भी कर रह हैं।

BTW "The Family Man" @BajpayeeManoj 's do not justify terrorism & Jihad rather it shows a mindset of terrorist which leads them nowhere. Terrorists are psychologically manipulated for the benefits of some groups or organisations. Collateral damages are obvious.. https://t.co/VvBTjJ0xiB" rel="nofollow

— Abhishek Pansari (@Abhishe19602962) September 25, 2019

बता दें कि अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ इस वेब सीरीज़ को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। इसमें मनोज बाजपेयी एक मिडिली क्लास और वर्ल्ड क्लास स्पाई की श्रीकांत भूमिका निभाई है। इसके अलावा इसमें प्रियामणी,शारिब हाशमी और नीरज माधव जैसे एक्टर हैं। इस वेब सीरीज़ में पाकिस्तान, कश्मीर, केरल और मुंबई में हुए घटानाओं को फ़िल्माया गया है। 

chat bot
आपका साथी