Lahore Confidential: देश की 'सीक्रेट एजेंट' बनीं रिचा चड्ढा, पाकिस्तान का करेंगी पर्दाफाश! देखें ट्रेलर

Lahore Confidential Trailer ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ की सक्सेस के बाद जी5 अब एक औ र ‘कॉन्फिडेंशियल’ कहानी आपके सामने लाने के लिए तैयार है। इस नई कहानी है नाम है ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ इसका ट्रेलर भी आज रिलीज़ कर दिया गया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 05:14 PM (IST)
Lahore Confidential: देश की 'सीक्रेट एजेंट' बनीं रिचा चड्ढा, पाकिस्तान का करेंगी पर्दाफाश! देखें ट्रेलर
Photo credit - Zee5 Youtube Screen Shot

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ की सक्सेस के बाद, जी5 अब एक औ र ‘कॉन्फिडेंशियल’ कहानी आपके सामने लाने के लिए तैयार है। इस नई कहानी है नाम है ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’, इसका ट्रेलर भी आज रिलीज़ कर दिया गया है। ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ एक रोमांस, थ्रिल, एक्शन से भरपूर सीरीज होगी। जिसे 11 दिसंबर 2020 को जी5 पर रिलीज़ किया जाएगा। इस सीरीज़ में रिचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह, करिश्मा तन्ना, और ख़ालिद सिद्दीकी लीड रोल में होंगे। सीरीज़ को निर्देशित किया है, कुणाल कोहली ने।

सीरीज़ में रिचा जिनका नाम अनन्या है, एक सीक्रेट एंजेट का किरदार निभा रही हैं। जो पाकिस्तान ये पता लगाने जाती हैं कि भारत पर हुए हमले में कौन शामिल था, और भारत में आतंकवादी संगठनों को कौन फंड्स दे रहा है। रिचा के सीनियर का किरदार खालिद सिद्दीकी निभा रहे हैं जो उन्हें इस मिशन पर पाकिस्तान भेजते हैं। पाकिस्तान जाकर रिचा की मुलाकात करिश्मा तन्न और अरुणोदय सिंह से। इसके बाद रिचा मिशन को कैसे अंजाम देती हैं ये जानने के लिए आपको 11 दिसंबर तक का इंतज़ार करना होगा।

सीरीज़ के बारे में बात करते हुए ऋचा चड्डा कहती हैं, ‘यह फिल्म एक रोमांटिक जासूसी थ्रिलर है जिसमें क्लासिक रोमांटिक बैकड्रॉप है। इसमें बहुत से ऐसे सीन्स हैं जो बहुत ही दिलचस्प हैं और जो आपको न सिर्फ बांधकर रखेंगे बल्कि अलग ऊर्जा से भी भर देंगे। कुणाल के साथ काम करना बेहद मज़ेदार था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ट्रेलर और फिल्म का आनंद लेंगे’। वर्क फ्रंट की बात करें तो रिचा पिछले साल 2019 में कंगना रनोट के साथ फिल्म 'पंगा' में नज़र आई थीं।

वैसे आपको बता दें कि सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ होने के अलावा आज रिचा को और गुड न्यूज़ मिली है। ऋचा चड्ढा को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड से नवाजा गया है। अभिनेत्री को अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में बेहतर योगदान के लिए दिया गया है। उन्हें सम्मान राज भवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला है। आपको बता दें कि ऋचा को ये अवॉर्ड 7 नवंबर को ऋचा को दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में सिर्फ 25 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था।

chat bot
आपका साथी