Koki Poochega: 'कोकी पूछेगा' के नए एपिसोड के साथ आए कार्तिक आर्यन, इस बार डिप्रेशन पर की चर्चा

Koki Poochega कार्तिक आर्यन इंटरनेट-ब्रेकिंग चैट शो कोकी पूछेगा का नया एपिसोड लेकर आ गए हैं। इस बार इस चैट शो का मुद्दा मानसिक स्वास्थ्य और डिप्रेशन रहा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 05:29 PM (IST)
Koki Poochega: 'कोकी पूछेगा' के नए एपिसोड के साथ आए कार्तिक आर्यन, इस बार डिप्रेशन पर की चर्चा

नई दिल्ली, जेएनएन। Koki Poochega: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से मानसिक स्वास्थ्य और डिप्रेशन के मुद्दे पर लगातार बात हो रही है। हालांकि, फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार पहले भी इस मुद्दे पर सक्रिय रहे हैं। ख़ासकर दीपिका पादुकोण लगातार इस मुद्दे पर बात करती रहती हैं। अब इस मुद्दे पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी बात की है। दरअसल, कार्तिक आर्यन  इंटरनेट-ब्रेकिंग चैट शो कोकी पूछेगा का नया एपिसोड लेकर आ गए हैं। इस बार इस चैट शो का मुद्दा मानसिक स्वास्थ्य और डिप्रेशन रहा। इस पर उन्होंने  मनोचिकित्सक डॉ गीता जयराम के साथ काफी गहनता के साथ बात की। 

 कार्तिक आर्यन ने इस बारे में जानकारी अपने इंस्टाग्राम आकउंट से दी।  सोशल मीडिया पर इंटरव्यू की एक झलक साझा किया। कार्तिक ने वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा, सबसे महत्वपूर्ण एपिसोड। देखो और बताओ !! एपिसोड 7 आउट नाउ , और यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण एपिसोड है।' इस वीडियो में वह डॉ गीता जयराम से बात करते नज़र भी आ रहे हैं। कार्तिक एपिसोड की शुरुआत यह कह कर करते है कि अवेयरनेस में बुरा है क्या। 

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन इस पहले भी इंटरनेट-ब्रेकिंग चैट शो कोकी पूछेगा का के एपिसोड लेकर आ चुके हैं। इन एपिसोड में वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान डॉक्टर से एक रिपोर्टर तक विभिन्न क्षेत्रों के कई फ्रंटलाइनरों से बात की। अब वह अवसाद की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दीपिका पादुकोण भी डिप्रेशन को बड़े स्तर पर उठा चुकी हैं। इसके लिए उन्हें क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो कार्तिक आर्यन की दो फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। पहली फ़िल्म है भुल भुलैया का सीक्वल। इस हिट फ़िल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की जगह ली है। इस फ़िल्म के कुछ पोस्टर भी जारी किए जा चुके हैं। इसमें कार्तिक आयर्न का लुक काफी जबरदस्त नज़र आया है। वहीं, दूसरी फ़िल्म दोस्तना 2। यह भी पुरानी फेमस फ़िल्म का सीक्वल है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन एक एक्शन फ़िल्म भी कर रहे थे, लेकिन उसे कोरोना वायरस के चलते होल्ड पर रखा गया है।

(Credit- Kartik Aaryan Instagram)

chat bot
आपका साथी