Criminal Justice Season 3: अब पंकज त्रिपाठी सुझाएंगे नया केस, जानिए कब रिलीज होगी ये वेब सीरीज!

वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के फैन्स के लिए खुशखबरी है आपके फेवरेट माधव मिश्रा बहुत जल्द नजर आने वाले हैं। सीजन एक और सीजन दो की सफलता के बाद फैन्स को सीजन 3 का काफी समय से इंतजार है ऐसे में ये खबर उन्हें राहत दे सकती है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:08 AM (IST)
Criminal Justice Season 3: अब पंकज त्रिपाठी सुझाएंगे नया केस, जानिए कब रिलीज होगी ये वेब सीरीज!
Image Source: Criminal Justice Official Account instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के फैन्स के लिए खुशखबरी है आपके फेवरेट माधव मिश्रा बहुत जल्द नजर आने वाले हैं। खबर है कि माधव मिश्रा इस बार फिर किसी बेगूनाह का केस लड़ते दिखाई देने वाले हैं। सीजन एक और सीजन दो की सफलता के बाद फैन्स को सीजन 3 का काफी समय से इंतजार है ऐसे में ये खबर उन्हें राहत दे सकती है।

2022 के शुरूआत में आ सकती ही सीरीज

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही पकंज त्रिपाठी शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं इसका सीधा मतलब ये है कि पंकज त्रिपाठी तो सीजन 3 में हैं ही अब देखना ये है कि और कौन कौन इस नए सीजन में नजर आने वाला है। वहीं वेबसाइट ने कंफर्म किया है कि साल 2022 के शुरूआत में नए सीजन के आने की उम्मीद है।

सीजन 2 रहा था हिट

पिछले सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ में मुख्य अभियुक्त अनु चंद्रा (कीर्ति कुल्हरी) थीं जिन्होंने कबूल किया था कि उसने अपने पति और जाने-माने वकील- बिक्रम चंद्रा की चाकू मारकर हत्या की है और वह कानून की नजर में अपराधी है। कई लोग मानते हैं कि यह ओपन-एंड-शट केस है, लेकिन अनु की चुप्पी और खुद का बचाव करने की अनिच्छा से सवाल खड़ा होता है, क्या इस केस में कुछ ऐसा भी है, जो दिखाई नहीं दे रहा?

सीजन 3 में भी माधव मिश्रा आएंगे नजर 

वहीं पहले पहले सीजन में विक्रांत मैसी पर एक ऐसे कल्त का आरोप लगता है जो उसने किया ही नहीं पर सारे सुबूत उसके खिलाफ हैं। ऐसे में एंट्री होती है माधव मिश्रा की और अंत में वो उसे बचा ही लेते हैं।क्रिमिनल जस्टिस हमेशा एक दिलचस्प कहानी लाता है जो स्लो होने के बावजूद दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। सीरीज 2 का निर्देशन रोहन सिप्पी व अर्जुन मुखर्जी ने किया था। इसकी कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी थी। तो वहीं सीजन 1 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी तिगमांशू धूलिया और विशाल फूरिया पर थी। 

chat bot
आपका साथी