The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार और किकू शारदा ने विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी का उड़ाया मजाक, वायरल हुआ वीडियो

The Kapil Sharma Show किकू शारदा अक्षय कुमार के साथ मिलकर कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी का मजाक उड़ाते हैंl दोनों का वीडियो वायरल हो गया हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल ने अभी हाल ही में शादी की हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 05:05 PM (IST)
The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार और किकू शारदा ने विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी का उड़ाया मजाक, वायरल हुआ वीडियो
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो अक्षय कुमार फिल्म अतरंगी रे का प्रमोशन करने पहुंचे हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl The Kapil Sharma Show updates: द कपिल शर्मा शो अक्षय कुमार और सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे का प्रमोशन करने पहुंचे हैंl इस अवसर पर किकू शारदा अक्षय कुमार के साथ मिलकर कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी का मजाक उड़ाते हैंl दोनों का वीडियो वायरल हो गया हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल ने अभी हाल ही में शादी की हैl दोनों ने इस अवसर पर शादी के फेरे होने तक इसे लेकर चुप्पी साधे रखीl यह भी खबर आई थी कि दोनों ने शादी के अवसर पर लोगों से शादी की जानकारी मीडिया में लीक नहीं करने की भी बात कही थीl इसके चलते अक्षय कुमार और किकू शारदा ने दोनों की शादी का मजाक भी इसी अंदाज में उड़ाया हैl

कटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में की है शादी

अक्षय कुमार से बातचीत करते हुए किकू शारदा करते है, 'मैंने राजस्थान में एक हाई प्रोफाइल शादी में भाग लिया है लेकिन मैंने आज तक ऐसी शादी नहीं देखी क्योंकि मुझे कुछ देखने को ही नहीं मिलाl किकू शारदा आगे कहते है कि सब कौशल मंगल से विवाह हो गयाl'

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

द कपिल शर्मा शो काफी पसंद किया जाता है

किकू शारदा से अक्षय कुमार पूछते है, 'इस अवसर पर आपको किटकैट खाने को मिला होगाl' दरअसल वह कटरीना कैफ का नाम ले रहे होते हैंl विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी के दौरान यह खबर आई थी कि उन्होंने अपने मेहमानों के लिए एक एसओपी बनाई थी कि वह शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं करेंगे और अपना फोन और कैमरा होटल के रूम में ही छोड़कर आएंगेl द कपिल शर्मा शो काफी पसंद किया जाता हैl इसे कपिल शर्मा होस्ट करते हैं।

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में हुई है रिलीज

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में रिलीज हुई हैl इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैl वहीं इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थीl

chat bot
आपका साथी