'रामायण' की सफलता के बाद भी अरूण गोविल को फिल्मों मेंं क्यों नहीं मिला काम, अब ​किया वजह का खुलासा

अभिनेता अरूण गोविल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई सारी बातों का खुलासा किया है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 08:39 AM (IST)
'रामायण' की सफलता के बाद भी अरूण गोविल को फिल्मों मेंं क्यों नहीं मिला काम, अब ​किया वजह का खुलासा
'रामायण' की सफलता के बाद भी अरूण गोविल को फिल्मों मेंं क्यों नहीं मिला काम, अब ​किया वजह का खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। भगवान राम के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने वाले एक्टर अरूण गोविल के किरदार को आज भी याद किया जाता है। अरूण गोविल ने 80 के दशक में आने वाले रामानंद सागर के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में ऐसी छाप छोड़ी कि आजतक उन्हें न कोई उन्हें भुला नहीं सका। लेकिन जिस शो और रोल ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई, मेगाशो के बाद उनका करियर रुक सा गया, क्योंकि निर्माता उन्हें किसी अन्य किरदार में कास्ट नहीं करना चाहते थे। अपने करियर को लेकर अभिनेता अरूण गोविल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई सारी बातों का खुलासा किया है। 

एक्टर अरूण गोविल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म में हीरो के तौर पर की थी और 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापस लौटना चाहता था, तो निर्माता कहते थे, 'आपकी राम वाली छवि काफी मजबूत है, हम आपको किसी और किरदार में कास्ट नहीं कर सकते या सहायक भूमिका नहीं दे सकते हैं'।'

 

इसी इंटरव्यू में अरूण गोविल ने आगे कहा, 'निर्माताओं के हिसाब से उन्हें लगता था कि मैं  कमर्शियल फिल्मों फिट नहीं बैठ सकता। वह मेरे करियर का सबसे बड़ा माइनस प्वॉइंट बन गया और मुझे अहसास हुआ कि मैं कभी भी शोबिज में वापस नहीं लौट पाऊंगा, जैसा कि मैं चाहता था। मैंने कुछ टीवी शो किए, लेकिन हर बार मैं कुछ ऐसा कर देता था, जिस पर लोग मुझे टोक देते थे, 'अरे, रामजी! आप ये क्या कर रहे हैं!एक ओर जहां एक शो से मुझे अपार प्रेम और आदर मिला, लेकिन दूसरी ओर मेरा करियर रुक गया। बीते 14 सालों से मैंने स्पेशल अपीयरेंस के अलावा कुछ भी नहीं किया।'

chat bot
आपका साथी