Kaun Banega Crorepati: जानें कौन है केबीसी में पर्दे के पीछे का 'असली हीरो', ​जिसके डायलॉग बोलकर बिग बी शो में डालते हैं जान

क्या आप जानते हैं कि बिग बी इस आवाज के पीछे न सिर्फ उनकी आवाज बल्कि किसी शख्स की जादूगरी शामिल है। केबीसी के दौरान शो के हर डायलॉग में जान फूँक देते हैं। आज हम आपको उस खास शख्स से रूबरू कराने जा रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 02:52 PM (IST)
Kaun Banega Crorepati: जानें कौन है केबीसी में पर्दे के पीछे का 'असली हीरो', ​जिसके डायलॉग बोलकर बिग बी शो में डालते हैं जान
Amitabh Bachchan Show Kaun Banega Crorepati Dialogue Writer RD Tailang

नई दिल्ली, जेएनएन। 'कौन बनेगा करोड़पति' का नाम सुनत ही हमारे जहन में सबसे पहले जो आवाज गूंजती है ​वो है अमिताभ बच्चन का नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है...। इन शब्दों से ​बिग बी पूरे शो में जान और कंटेस्टेंट में नई एक नई उर्जा भर देते हैं। ​केबीसी के दौरान बोले गए उनके इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ़ भी मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी इस आवाज के पीछे न सिर्फ उनकी आवाज बल्कि किसी शख्स की जादूगरी शामिल है। केबीसी के दौरान शो के हर डायलॉग में जान फूँक देते हैं। आज हम आपको उस खास शख्स से रूबरू कराने जा रहे हैं। तो चलिए मिलते हैं उनसे...

Sang National anthem with 26/11 martyrs families and dignitaries from Armed forces, politics, Music, Business and journalism. Location Gateway of india. pic.twitter.com/qaLWvULsKL— RD TAILANG (@rdtailang) November 26, 2019

शाहरुख खान के लिए भी लिखा स्क्रिप्ट  

'कौन बनेगा करोड़पति' में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेमिसालि शब्दों का श्रेय किसी और नहीं बल्कि लेखक आरडी तैलंग को जाता है। साल 2000 से लेकर 2020 यानी अबतक तैलंग ही वो शख्स हैं जो 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिखते आ रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीज़न के होस्ट शाहरुख़ ख़ान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी।

#WapasAanaPadtaHai ... aur #KBC12 Wapas Aa Gaya ..!!! https://t.co/jO6JeFmXi0" rel="nofollow— RD TAILANG (@rdtailang) September 27, 2020

तैलंग कैसे जुड़े केबीसी से? 

आरडी तैलंग मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुंबई आएंगे और यही उनकी कर्मभूमि बन जाएगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए मैं मुंबई आए थे और ये शहर उन्हें अच्छा लगा। उस वक्त मैंने खुद से एक सवाल किया क्या इस शहर की भीड़ में मेरा कुछ हो सकता है और देखो इस शहर ने मुझे भी सुन लिया।'

T 3663 -

"जब जब सूरज का ताप , ग्रहण हर लेता है

जब जब विनाश भी , भय से मन भर लेता है

युद्ध में तब श्री कृष्ण को भी , रथ चक्र उठाना पड़ता है ..

प्रबल शक्ति से अडिग अटल , प्रतिकार दिखाना पड़ता है ,

वापस आना पड़ता है .. फिर वापस आना पड़ता है "

~ RD— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 17, 2020

छोटे से अखबार से शुरू किया था काम

आरडी तैलंग ने एक छोटे से अखबार से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना हाथ आजमाया और फिर एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसे बाद उन्होंने लेखन में अपना हाथ आज़माया और लेखक बनने का फैसला किया।  

इस शो में मिला बड़ा ब्रेक 

आरडी तैलंग को पहला बड़ा ब्रेक मिला 'मूवर्स और शेकर्स' के साथ। इसी के बाद उन्हें साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के साथ जुड़ने का मौक़ा मिला। आज आरडी तैलंग के केबीसी से जुड़े पूरे बीस साल हो गए हैं। वहीं बिग बी के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी शानदार रहा है।   

chat bot
आपका साथी