Manasi Parekh Interview: दोस्तों से ऑउटफिट लेकर उन्हें लौटाना भूल जाती है टेलीविजन की ये एक्ट्रेस, पार्टी में बीमार पड़ना है इनकी आदत

Manasi Parekh Interview सुमित संभाल लेगा कसौटी जिंदगी की और ससुराल गेंदा फूल जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी मानसी पारेख ने जागरण डॉटकॉम के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी कुछ बेहद ही फनी आदतों के बारे में बताया।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 04:51 PM (IST)
Manasi Parekh Interview: दोस्तों से ऑउटफिट लेकर उन्हें लौटाना भूल जाती है टेलीविजन की ये एक्ट्रेस, पार्टी में बीमार पड़ना है इनकी आदत
TV actress Manasi Parekh forget to return dress after borrowing from friends

शिखा धारीवाल, मुंबई जेएनएन। 'जिंदगी का हर दिन गुलाल', 'सुमित संभाल लेगा', 'कसौटी जिंदगी की', 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे छोटे पर्दे के मशहूर सीरयल में दमदार रोल से पॉप्यूलर हुई टेलीविजन अभिनेत्री मानसी पारेख फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (The Uri Surgical Strike) में भी काफी दमदार किरदार में दिखी थीं। वहीं, गुजराती फिल्म 'डियर फादर' में भी लीड रोल में थी। मानसी ने jagran.com से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म और टेलीविजन में अपने करियर के साथ -साथ अपनी रियल लाईफ से जुड़े भी कई दिलचस्प किस्सें साझा किए।

View this post on Instagram

A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh)

ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर होने वाली पार्टी के सवाल पर मानसी कहती हैं कि "मैं सिर्फ उन्हीं पार्टियों में जाती हूं जहां मेरे दोस्त या फिर वह लोग हैं जो मेरे लिए वाकई बहुत मायने रखते हैं। मेरा सबसे पहला फोकस मेरी बेटी पर होता है। जैसे ही मुझे शूट से वक्त मिलता है मैं पार्टी की बजाय घर पर अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करती हूं। मैं अगर मुंबई के बाहर आउटडोर शूटिंग के लिए जाती हूं तो आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं दिन गिनती रहती हूं कि कितने दिन और मुंबई के बाहर यानी घर से बाहर बिताने हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh)

मानसी पार्टी से जुड़े दूसरे सवाल पर कहती हैं, "हां मैंने ऐसा कई बार किया है जब मैंने पार्टी से जल्दी निकलने के लिए अचानक तबियत खराब होने का बहाना किया है।" मानसी हंसते हुए कहती हैं कि "मैं अक्सर पार्टी से जल्दी निकलने के लिए सिर दर्द या पेट दर्द का बहाना कर निकल आती हूं।"

View this post on Instagram

A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh)

ऑउटफिट से जुड़े सवाल पर मानसी कहती हैं कि "हां मैं अपने आउटफिट्स पार्टी में रिपीट करती हूं। ऐसा कैसे पॉसिबल है कि एक ऑउटफिट को सिर्फ एक बार पहन कर साईड में रख दो, मैं ऐसा करने का सोच ही नहीं सकती।" मानसी ऑउटफिट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहती हैं, मैंने कई बार अपने दोस्तों से भी इवेंट, फंक्शन और पार्टी में पहनने के लिए ड्रेसेस उधार लिए हैं और सबसे मजेदार बात यह है कि मैं दोस्तों से ड्रेस उधार लेने के बाद उन्हें कई बार लौटाना भी भूल जाती हूं। फिर मेरे दोस्त मुझे फोन करके ड्रेस लौटाने के लिए याद दिलाते हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh)

फिल्मों से जुड़े सवाल पर मानसी कहती हैं कि "हाल ही में मैंने 'डियर फादर' गुजराती फिल्म की है। अभी और भी कुछ गुजराती फिल्में मैंने साईन की है क्योंकि अब रीजनल इंडस्ट्री ग्रो कर रही है और गुजराती इंडस्ट्री में भी अच्छा कंटेंट बनना शुरू हो गया और बड़े स्टार्स भी गुजराती फिल्मे बना रहे हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh)

मानसी अपनी बात को खत्म करते हुए कहती हैं कि "ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं गुजराती फिल्में कर रही हूं तो बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करूंगी। हिंदी फिल्मों में भी मेरे काम की कोशिश जारी है। मैं हिंदी फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दे रही हूं। प्लेटफार्म चाहे गुजराती हो या हिंदी मैं सिर्फ यह देखती हूं कि उस प्रोजेक्ट में मेरे लायक बतौर एक्टर कितना दम है, तभी मैं कुछ साईन करती हूं। मेरे साथ ऐसा नहीं है कि सिर्फ करने के लिए या स्क्रीन पर दिखने के लिये बहुत सारे प्रोजेक्ट कर लूं। मैं कम मगर अच्छे काम और अच्छे किरदार वाले प्रोजेक्ट्स से ही जुड़ना पसंद करती हूं।" 

View this post on Instagram

A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh)

chat bot
आपका साथी