करिश्मा तन्ना ने अपने पहले ऑडिशन को बताया ‘भयानक’, शेयर किया एक्सपीरियंस

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस हैं जो आज किसी इंड्रोडक्शन की मोहताज नहीं है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 12:45 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 01:22 PM (IST)
करिश्मा तन्ना ने अपने पहले ऑडिशन को बताया ‘भयानक’, शेयर किया एक्सपीरियंस
करिश्मा तन्ना ने अपने पहले ऑडिशन को बताया ‘भयानक’, शेयर किया एक्सपीरियंस

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस हैं जो आज किसी इंड्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस हाल ही में रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में नजर आई थीं। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस घर पर क्वारंटाइन हैं इस दौरान उन्होंने पिंकविला से खास बातचीत की है जिसमें उन्होंने अपने पहले ऑडिशन के बारे में एक्सपीरियंस शेयर किया है। करिश्मा ने अपने पहले ऑडिशन को डरावना बताया है। 

करिश्मा ने साल 2001 में एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उस दिनों की ऑडिशन की मेमेरीज़ शेयर करते हुए करिश्मा ने बताया, 'जब वो कॉलेज में थीं तब उनके दोस्तों ने उनका पोर्ट फोलियो तैयार किया। इसके बाद करिश्मा ने मॉडलिंग में अपना हाथ आज़माने के बारे सोचा और कुछ प्रोडक्शन हाउस और एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के नंबर कलेक्ट करना शुरू किए। इस तरह उन्होंने अपना पोर्ट फोलियो कई जगह भेजा। दो तीन हफ्तों के अंदर ही करिश्मा को एकता कपूर के बालाजी टेलीफिम्स से कॉल भी आ गया'।

करिश्मा ने बताया, 'उस वक्त मैं बहुत ज्यादा नर्वस थी। मुझे केवल इतना पता था कि 'रोल कैमरा एक्शन' के बाद डायलॉग बोलना होता है। इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं पता था कि कैसे कैमरा फेस करना है। इसलिए मैंने  अपने डायरेक्टर से मदद मांगी, उनसे कहा कि वो मुझे थोड़ा गाइड करें। 

बालाजी के लिए मेरा पहला ऑडिशन बहुत डरावना था। मैं एक अच्छी स्टूडेंट हूं इसलिए लाइन्स याद करना मेरे लिए आसान था, लेकिन कैमरे के सामने बोलना अलग बात थी। मैं कई बर अटकी, वो बहुत गंदा ऑडिशन था, लेकिन उसके बावजूद मैं सेलेक्ट हो गई। एकता कपूर मैम डायलॉग्स नहीं देखतीं वो बस ये देखती कि एक्टर उस रोल के लिए कितना फिट बैठेगा। मैं शायद उस रोल के लिए फिट थी इसलिए मुझे सेलेक्ट कर लिया गया’।

 

View this post on Instagram

Name - Karishma Tanna Place - Mumbai Mom aur mere taraf se #mumbaipolice #maharashtrapolice @my_bmc , doctors , police, NGOs, vendors, vets, security staff, building security staff, watchmen,people who are providing daily essentials Aap sab real life heroes ko #dilsethankyou Let’s fight #corona together #coronawarriors 🙏🙏 Jai Hind

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on Apr 10, 2020 at 10:39pm PDT

chat bot
आपका साथी