फिल्म और टीवी कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल

बताया गया है कि केबीसी के नियमित एपिसोड की शूटिंग तो जारी है और द कपिल शर्मा शो की भी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 07:54 PM (IST)
फिल्म और टीवी कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल
फिल्म और टीवी कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फिल्म और टीवी कामगार, महिला कलाकार और टेक्नीशियंस पिछले चार दिन से हड़ताल पर हैं। आज हड़ताल करने वालों ने अपनी लड़ाई की धार और तेज़ कर दी है। हड़ताल में शामिल विभिन्न यूनियनों के 16 पदाधिकारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इन हड़ताल करने वालों का कहना है जब तक हमारी मांग नही मानी जाती हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

इस बीच एक ख़बर थी कि कपिल शर्मा  सोनी टीवी पर ही जल्द ही शुरू होने जा रहे केबीसी के नए सीज़न की शूटिंग नहीं कर पाए हैं । दरअसल कपिल शर्मा, कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल गेस्ट के तौर पर एक एपिसोड की शूटिंग करने वाले थे लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार FWICE की स्ट्राइक की वजह से यह शूट कैंसल कर दिया गया है। कर्मचारी लगातार चार दिन से हड़ताल पर हैं। FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के अनुसार शुक्रवार को 20 लोग मुंबई में फिल्म सिटी में भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। हालांकि बाद में चैनल के बड़े अधिकारी ने इस तरह की ख़बर का खंडन करते हुए कहा कि कपिल का केबीसी शो में जाने का कोई प्लान ही नहीं था।

 यह भी पढ़ें: कपिल से नाराज़ हैं नवजोत सिंह सिद्धू, अब कौन ठोके ताली

 

बताया गया है कि केबीसी के नियमित एपिसोड की शूटिंग तो जारी है और द कपिल शर्मा शो की भी।  

chat bot
आपका साथी