दर्शकों को रोमांचित करने दूरदर्शन ला रहा है कई सीरियल्स, जल्द होंगे OnAir

दर्शकों को एक बार फिर से रोमांचित करने के लिए दूरदर्शन महिला जागरुकता से लेकर अपराध की दुनिया तक की ख़बरों को टेलीविजन धारावाहिक के जरिए एक नए कलेवर के साथ प्रस्तुत करने जा रहा है। इसके आनेवाले नए शो है – आईपीएस डायरी, मशाल, अलबेली और सुर सागर। आईपीएस

By Test3 Test3Edited By: Publish:Fri, 16 Oct 2015 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2015 09:36 PM (IST)
दर्शकों को रोमांचित करने दूरदर्शन ला रहा है कई सीरियल्स, जल्द होंगे OnAir

नई दिल्ली। दर्शकों को एक बार फिर से रोमांचित करने के लिए दूरदर्शन महिला जागरुकता से लेकर अपराध की दुनिया तक की ख़बरों को टेलीविजन धारावाहिक के जरिए एक नए कलेवर के साथ प्रस्तुत करने जा रहा है। इसके आनेवाले नए शो है – आईपीएस डायरी, मशाल, अलबेली और सुर सागर। आईपीएस डायरी 19 तारीख से दूरदर्शन पर प्रसारित होने जा रहा है तो वहीं मशाल 21 अक्टूबर, अलबेली 26 अक्टूबर और सुरसागर 31 अक्टूबर से प्रसारित होने जा रहा है।

आईपीएस डायरी

जानीमानी अभिनेत्री कविता चौधरी टेलीविजन शो आईपीएस डायरीमें पहली बार एंकर की भूमिका में आपको सच्चे केस के बारे में बताते और महिलाओं को जागरुक करते हुए दूरदर्शन पर नजर आएंगी। ये शो 19 अक्टूबर से दूरदर्शन पर शुरु होने जा रहा है। कविता चौधरी साल 1989 के दौरान दूरदर्शन पर प्रसारित किए गए प्रसिद्ध धारावाहिक का मुख्य चेहरा थीं। उस धारावाहिक के अंदर उनकी आईपीएस ऑफिसर के रोल में भूमिका काफी महिलाओं और लड़कियों के लिए प्ररेणास्त्रोत रही। उड़ान में उनके रोल को संदर्भित करते हुए ही आईपीएस डायरी में भी सच्चे केस और उसकी आईपीएस ऑफिसर के जरिए पड़ताल के बारे में दिखाया जाएगा।

‘मशाल’

जबकि, दूरदर्शन पर 21 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे अपराध की दुनिया पर आधारित धारावाहिक शो मशाल में देशभर में घटी सच्ची घटनाओं का नाट्य रुपांतरण कर दिखाया जाएगा। और इस शो को होस्ट करेंगे जानेमाने कलाकर राजीव कुमार। इसके 52 एपिसोड शो हैं जो सप्ताह में दो बार दिखाए जाएंगे। शो मशाल के जरिए लोगों में अपराध से बचने के लिए जागरुकता लायी जाएगी और बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

अलबेली

अलबेली में एक ऐसी पोती की धारावाहिक कहानी है जो बिल्कुल देसी अंदाज में अपनी नाना की दुलारी दिखेगी। नाना की ये ख्वाहिश होती है कि सुभली की शादी किसी अच्छे शहरी लड़के से हो जाएं। लेकिन सुभली उस रास्ते पर जाने को तैयार नहीं। इन्हीं सस्पेंस और रोचक कहानी पर आधारित ये धारावाहि है अलबेली जो 26 अक्टूबर से शुरु होगा।

सुर सागर

दूरदर्शन पर 31 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे संगीत पर आधारित शो सुर सागर सच में एक शो है जो कहीं छिपी हुई प्रतिभा की खोज करता है। वास्तविकता पर आधारित ये सिर्फ गायकों तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये बैंड को भी मौका देता है। इस शो की सबसे बड़ी खासितय ये है कि एक ही प्लेटफॉर्म पर गायक और बैंड दोनों को मौका देता है। एक सीजन में इसके 52 एपिसोड हैं जिसे एक घंटा और हफ्ते में दो बार प्रसारित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी