Deepesh Bhan Home Loan Repaid: 'मलखान सिंह' का 50 लाख का होम लोन हुआ चुकता, पत्नी ने किया सौम्या टंडन का आभार व्यक्त

Deepesh Bhan Home Loan Repaid दिवंगत दीपेश भान की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके घर का 50 लाख का हाउस लोन चुकता हो गया हैl इसके लिए उन्होंने सौम्या टंडन और शो की निर्माता का आभार व्यक्त किया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Sep 2022 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 04 Sep 2022 04:26 PM (IST)
Deepesh Bhan Home Loan Repaid: 'मलखान सिंह' का 50 लाख का होम लोन हुआ चुकता, पत्नी ने किया सौम्या टंडन का आभार व्यक्त
Deepesh Bhan Home Loan Repaid: दीपेश भान के घर का लोन चुकता हो गया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Deepesh Bhan Home Loan Repaid: भाभी जी घर पर है शो में मलखान सिंह की भूमिका निभाने वाले दीपेश भान का जुलाई में निधन हो गया थाl इसके चलते फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर छा गई थीl दीपेश भान अपने पीछे पत्नी और 18 महीने का बच्चा छोड़ गए थेl उनकी पत्नी को इस अवसर पर ना सिर्फ इमोशनल ट्रामा से गुजरना पड़ा बल्कि वित्तीय चुनौतियों से भी जूझना पड़ाl उन्होंने एक घर लोन पर ले रखा था जिसकी कीमत ₹50 लाख थीl

दीपेश भान के साथ काम कर चुकी सौम्या टंडन परिवार की सहायता के लिए आगे आई

दीपेश भान के साथ काम कर चुकी सौम्या टंडन परिवार की सहायता के लिए आगे आई और उन्होंने एक फंडरेजर की शुरुआत कीl अब हालिया जानकारी के अनुसार दीपेश भान के परिवार ने फंडरेजर की सहायता से उस ऋण को चुका दिया हैl

View this post on Instagram

A post shared by (Malkhan) Bhabhijigharparhai (@deepeshbhan)

दीपेश भान की पत्नी ने बेनाफेर कोहली और सौम्या टंडन का आभार व्यक्त किया है

दीपेश भान की पत्नी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी हैl इसके अलावा उन्होंने शो की निर्माता बेनाफेर कोहली और सौम्या टंडन का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है, 'जब मेरे पति अचानक चल बसे तो मेरे पास ऋण चुकाने के लिए कोई साधन नहीं थाl इस समय सौम्या टंडन और अन्य लोग आगे आएl उन्होंने एक फंडरेजर की शुरुआत कीl इसके चलते 1 महीने के अंदर हमने घर का लोन चुका दिया हैl मैं इस वीडियो के माध्यम से सौम्या जी का आभार व्यक्त करना चाहती हूंl इसके अलावा मैं बेनाफेर कोहली का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूंl दोनों का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूंl'

View this post on Instagram

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

26 जुलाई को दीपेश भान का निधन हो गया था

गौरतलब है कि 26 जुलाई को दीपेश भान क्रिकेट खेलने गए थे और एक ओवर डालने के बाद वह गिर पड़ेl इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया थाl

chat bot
आपका साथी