विक्रम वेधा के बाद अब वेब सीरीज मिसमैच्ड में रोमांस करते दिखेंगे रोहित सराफ

द स्काई इज पिंक और लूडो फिल्मों के अभिनेता रोहित सराफ नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 2 में ऋषि सिंह शेखावत की भूमिका दोहरा रहे हैं। फिल्म विक्रम वेधा में भी रोहित अहम भूमिका में दिखे। उन्होंने दीपेश पांडेय से साझा की दिल की बातें...

By Keerti SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Oct 2022 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Oct 2022 06:41 PM (IST)
विक्रम वेधा के बाद अब वेब सीरीज मिसमैच्ड में रोमांस करते दिखेंगे रोहित सराफ
वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 2 में रोमांस करते दिखेंगे रोहित सराफ

 अभिनेता रोहित सराफ के लिए यह दोगुनी प्रसन्नता का अवसर है। फिल्म विक्रम वेधा को मिल रही प्रशंसा के मध्य वह अपने वेब शो मिसमैच्ड सीजन 2 में रोमांटिक भूमिका में अभिनय का अलग आयाम दिखाने को तैयार हैं। एक के बाद एक प्रोजेक्ट आने पर रोहित कहते हैं, ‘व्यस्तता और उत्साह दोनों ही एहसास हैं। गत वर्ष जब मिसमैच्ड का पहला सीजन आया था, उसके ठीक आठ दिन पूर्व फिल्म लूडो प्रदर्शित हुई थी। इस बार भी वैसा ही कुछ है। व्यस्तता अधिक है, पर दर्शकों के समक्ष अभिनय के अलग आयाम दिखाने का अवसर मिल रहा है, इसकी खुशी भी है।’ अपनी सोच और उम्मीदों से अलग पहलुओं के बारे में रोहित कहते हैं, ‘बतौर अभिनेता लोगों से संवाद व जुड़ाव कायम करना आवश्यक होता है, पर मेरा स्वभाव अंतर्मुखी है। सो मैं इसमें असहज महसूस करता हूं। जब मेरे आस-पास बहुत ज्यादा लोग होते हैं, तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस हो जाता हूं। कभी-कभी घबराहट भी महसूस करता हूं। अपने व्यक्तित्व की यह चीज मुझे अपने पेशे के साथ मिसमैच्ड लगती है।’

परिस्थितियों के साथ बदलती है प्राथमिकता: शो में रोहित का चरित्र ऋषि रोमांटिक है। प्यार और रोमांस को लेकर रोहित (शर्माते हुए) कहते हैं, ‘ऋषि की तरह मुझे भी रोमांस पसंद है। हालांकि मेरे लिए प्यार की परिभाषा बदलती रही है। मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि चीजों को लेकर जैसे-जैसे हमारा दृष्टिकोण परिवर्तित होगा, प्यार को लेकर भी सोच में परिवर्तन आएगा। मैं जीवन के उस पड़ाव पर हूं, जहां पूरा ध्यान सिर्फ मेरे काम पर है। जीवन में वह समय भी था, जब मुझे प्यार के अलावा और कुछ नहीं सूझता था, लेकिन वे अलग परिस्थितियां रही हैं।’

आडिशन से मिलते गए अवसर: द स्काई इज पिंक, लूडो या फिर विक्रम वेधा, रोहित ने बड़े सितारों के साथ काम किया। लगातार बड़े सितारों के साथ काम करना क्या रणनीति का हिस्सा है, इस पर रोहित मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘लूडो और अब इश्क विश्क को छोड़कर मैंने जितने भी प्रोजेक्ट किए हैं, सभी के लिए आडिशन दिया है। मेरे लिए यह अहमियत रखता है कि प्रोजेक्ट कौन बना रहा है और कहानी क्या है। उसके बाद जब उसमें स्टार्स जुड़ते हैं तो वह अतिरिक्त बोनस की तरह होता है।’

chat bot
आपका साथी