मैं अनसोशल ही भली - करीना कपूर

आज बिग बी से लेकर नवोदित सितारे तक हर मसले पर सोशल नेटवर्क पर अपनी राय देते हैं। लेकिन करीना का मानना है कि उनकी राय में ये दुनिया बदलने वाली नहीं। करीना कपूर की रगों में एक्टिंग है। हालांकि करियर के शुरुआती दौर में एक वक्त ऐसा भी था,

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sun, 07 Dec 2014 01:14 PM (IST) Updated:Sun, 07 Dec 2014 01:22 PM (IST)
मैं अनसोशल ही भली - करीना कपूर

आज बिग बी से लेकर नवोदित सितारे तक हर मसले पर सोशल नेटवर्क पर अपनी राय देते हैं। लेकिन करीना का मानना है कि उनकी राय में ये दुनिया बदलने वाली नहीं।

करीना कपूर की रगों में एक्टिंग है। हालांकि करियर के शुरुआती दौर में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह एक्टर नहीं वकील बनना चाहती थीं। बकौल करीना, 'मैं वकील बनने की ख्वाहिश रखती थी, लेकिन जब देखा कि वकालत की पढ़ाई के लिए मोटी-मोटी किताबें पढ़नी होंगी, मेरी तो हालत खराब हो गई। मुझे लगा कि एक्टिंग मेरे डीएनए में है, वही करना ठीक रहेगा।'

करीना मानती हैं कि ग्लैमरस दिखना आसान नहीं होता। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। वे कहती हैं, 'बिना मेकअप के काम करना ही एक्टिंग नहीं है। ग्लैमरस दिखना भी बहुत मुश्किल है। किसी ग्लैमरस फिल्म का हिस्सा होना, आइटम सॉन्ग करना और हमेशा खूबसूरत दिखना भी एक्टिंग का हिस्सा है। मैं खुशकिस्मत हूं कि दोनों ही में सामंजस्य बैठा पाई।'

आज जब ज्यादातर सितारे सोशल साइट्स से जुड़े हैं, करीना ने इनसे दूरी बना रखी है। वह कहती हैं, 'मेरी राय से दुनिया नहीं बदलने वाली। जब मेरी राय दुनिया के लिए मायने रखने लगेगी, मैं भी इन साइट्स से जुड़ जाऊंगी। जहां तक प्रशंसकों से जुड़ने की बात है राजकपूर, दिलीप कुमार, देवानंद जैसे सुपरस्टार इनके बिना ही अपने प्रशंसकों से जुड़े थे। हां, करिश्मा जरूर इंस्टाग्राम से जुड़ी हैं। वे अपनी फोटो डालती रहती हैं। मुझे बताती हैं कि प्रशंसक मेरी फोटो मांगते हैं!'

स्मिता श्रीवास्तव

पढ़ेंः खुशी में है खूबसरती - करीना कपूर

पढ़ेंः 'लव जिहाद' में नहीं, 'प्यार' में विश्वास करती हूं - करीना कपूर

chat bot
आपका साथी