यशराज बैनर को भी है कॉन से खास आस

यशराज बैनर की तीन फिल्में कॉन और इसके विपरण विभाग में दस्तक देंगी। कॉन का विपरण विभाग मार्च डु फिल्म के नाम से जाना जाता है। ऐसा पहला मौका होगा जब बालीवुड के तीन बड़े स्टार की फिल्में विपरण, प्रदर्शन के लिए कॉन में पहुंचेंगी।

By Edited By: Publish:Tue, 15 May 2012 03:12 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2012 03:12 PM (IST)
यशराज बैनर को भी है कॉन से खास आस

यशराज बैनर की तीन फिल्में कॉन और इसके विपरण विभाग में दस्तक देंगी। कॉन का विपरण विभाग मार्च डु फिल्म के नाम से जाना जाता है। ऐसा पहला मौका होगा जब बालीवुड के तीन बड़े स्टार की फिल्में विपरण, प्रदर्शन के लिए कॉन में पहुंचेंगी। इसका मकसद अंतरराष्ट्रीय वितरकों, प्रदर्शकों, खरीददारों और बिक्री एजेंटों का ध्यान दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म मंडी में आकर्षित करना है। ये तीनों फिल्में हैं सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर (अगस्त में रिलीज संभावित), शाहरुख खान की फिल्म (नाम का खुलासा नहीं किया गया है।)और आमिर खान अभिनीत धूम-3। कुछ इसी उद्देश्य को लेकर इशकजादे भी दिखाई जाएगी। साथ ही बॉलीवुड के संयुक्त राष्ट्र के निर्माण और वितरण के बैनर तले लाइब्रेरी और विश्व व्यापी कार्यालयों में भी रखी जाएगी। इतना ही नहीं यशराज बैनर अंग्र्रेजी में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म लांगेस्ट वीक का भी दीदार कराएगा। इस फिल्म में जैसन बेटमैन और ओलिविया विल्डे है। इन फिल्मों की मार्केटिंग का कार्यभार अवतार पनेसर को सौंपा गया है। जो यशराज बैनर की फिल्मों के अंतरराष्ट्रीय आपरेशन्स के वीपी हैं। वह कॉन में 16 से 21 मई के बीच मौजूद भी रहेंगे। वह अगले सप्ताह बीजिंग में आयोजित होने जा रहे बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी हिस्सा लेने जा रहे हैैं। इस समारोह में दुनिया की जानी मानी कंपनियों के शिखर सम्मेलन के फोरम के समन्वय और गठजोड़ पर वक्तव्य भी देंगे। भारत से एकमात्र यशराज बैनर ही इस फोरम का सदस्य है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी