सलमान की मची धूम, 'जय हो' 100 करोड़ के पार

भले ही सलमान खान की फिल्म 'जय हो' की ओपनिंग ठंडी रही हो, लेकिन फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का काफी फायदा मिला और इस दिन फिल्म की कमाई दोगुनी हो गई। फिल्म ने भारत में 77.80 करोड़ और विदेशों में 23 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jan 2014 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2014 11:57 AM (IST)
सलमान की मची धूम, 'जय हो' 100 करोड़ के पार

मुंबई। भले ही सलमान खान की फिल्म 'जय हो' की ओपनिंग ठंडी रही हो, लेकिन फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का काफी फायदा मिला और इस दिन फिल्म की कमाई दोगुनी हो गई। फिल्म ने भारत में 77.80 करोड़ और विदेशों में 23 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है। इस तरह से सलमान की फिल्म ने व‌र्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया।

पढ़ें : रविवार ने लौटाई सलमान की मुस्कान, 100 करोड़ की राह पर जय हो

ये बात सच है कि इस फिल्म को सलमान की दूसरी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने अपने ओपनिंग के दिन 17 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि सलमान की फिल्म एक था टाइगर ने ओपनिंग के दिन ही 30 करोड़ की कमाई कर डाली थी।

इरोज इंटरनेशनल के नंदू अहूजा बताते हैं कि हॉलीडे के बगैर भी फिल्म ने कम दिनों में अच्छा बिजनेस कर लिया। उन्होंने कहा कि सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म में उनके एक्शन स्टंट दर्शकों को खिंचने में मददगार रहे।

उम्मीद के मुताबिक रिसपांस न मिलने के कारण सलमान खान खुद भी निराश हैं। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पाई है तो इसके जिम्मेदार वे खुद हैं। उन्होंने कहा कि उनमें ही कुछ कमी है जो फिल्म बेहतर कमाई नहीं कर पाई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी