Box Office: टाइगर ज़िंदा है पड़ी सुस्त, बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ने से इतना पीछे

टाइगर ज़िंदा है से पहले सलमान दो बार 300 करोड़ में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने 17वें दिन सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ा था।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 12:27 PM (IST)
Box Office: टाइगर ज़िंदा है पड़ी सुस्त, बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ने से इतना पीछे
Box Office: टाइगर ज़िंदा है पड़ी सुस्त, बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ने से इतना पीछे

मुंबई। सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज के तीसरे हफ़्ते में 316 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब ये फिल्म बजरंगी भाईजान की कमाई से करीब चार करोड़ पीछे है।

अली अब्बास ज़फर निर्देशित टाइगर ज़िंदा है ने अपनी रिलीज़ के 20वें दिन यानि बुधवार को दो करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 316 करोड़ 74 लाख रूपये हो गया है। सलमान खान ने तीसरी बार तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल होने में सफलता पाई है।फिल्म ने पहले ही कई सारे रिकॉर्ड तो दिए हैं। टाइगर ज़िंदा है से पहले सलमान दो बार 300 करोड़ में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने 17वें दिन सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसका लाइफ़ टाइम कलेक्शन 300 करोड़ 45 लाख रूपये था। सलमान की बजरंगी भाईजान ने अब तक सबसे अधिक कमाई की है और इस फिल्म के 320 करोड़ 34 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन से टाइगर ज़िंदा है अब बस तीन करोड़ 60 लाख रूपये पीछे है। तीसरे हफ़्ते के कलेक्शन ट्रेंड के हिसाब से फिल्म शुक्रवार को ये रिकॉर्ड बना लेगी। टाइगर ज़िंदा है ने पहले हफ़्ते में 206 करोड़ चार लाख रूपये और दूसरे हफ़्ते में 85 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें:क्या टाइगर ज़िंदा है Box Office से कर पायेगी 350 करोड़ की वसूली, पढ़िये ख़बर

सलमान खान ने अब तक टाइगर ज़िंदा है के जरिये कई सारे रिकार्ड बना लिए हैं, जिसमें फिजी में सबसे अधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी