Box Office: इन फिरंगियों को धूल चटा कर आमिर खान की फिल्म चीन में नंबर वन

अब सबसे बड़ी बात ये कि आमिर खान की इस फिल्म के सामने चीन में बाकी विदेशी फिल्मों ने घुटने टेक दिए हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 01:24 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 11:59 AM (IST)
Box Office: इन फिरंगियों को धूल चटा कर आमिर खान की फिल्म चीन में नंबर वन
Box Office: इन फिरंगियों को धूल चटा कर आमिर खान की फिल्म चीन में नंबर वन

मुंबई। मिट्टी को सोना बनाने में आमिर खान पहले से ही महारथी रहे हैं इसलिए इस बात में किसी को कोई शक नहीं रहा लेकिन लोग इस बात से थोड़े हैरान ज़रूर हैं कि फिल्म में मेन लीड न होते हुए भी उनकी फिल्म ने तहलका मचा रखा है।

हम बात कर रहे हैं आमिर खान प्रोडक्शन में बनी ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की, जो अब चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर नंबर वन हो गई है और इस भारतीय फिल्म ने दुनिया की तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 12 वें दिन 3.20 मिलियन डॉलर जोड़ लिए हैं और अब चीन से कुल कलेक्शन 72.52 मिलियन डॉलर यानि 461 करोड़ 91 लाख रूपये हो गया है। अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पहले चार दिन में ही 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया था। चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर सीक्रेट सुपरस्टार जिस तेज़ी से कलेक्शन बटोर रही है और जिस तेजी से फिल्म का कलेक्शन हो रहा है, उससे 500 करोड़ का आंकड़ा अगले दो दिनों में छू लिया जाएगा। और अब सबसे बड़ी बात ये कि आमिर खान की इस फिल्म के सामने चीन में बाकी विदेशी फिल्मों ने घुटने टेक दिए हैं। चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म टॉप हो गई है।

सीक्रेट सुपर स्टार ने Zhang Ziyi की फिल्म फोरेवर यंग को दूसरे स्थान पर धकेल दिया हैl वैसे ये फिल्म वहां 101. 2 मिलियन डॉलर कमा चुकी हैl

तीसरे स्थान पर एडल्ट एडवेंचर फिल्म Maze Runner: The Death Cure है जिसने अब तक तीन दिन में 24.1 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया हैl

चौथे नंबर पर जूलिया रॉबर्टस की Wonder (19. 4 मिलियन डॉलर) और एनीमेशन फिल्म Ferdinand ( 19.6 मिलियन डॉलर) हैl

इसके बाद की फिल्मों में एडवेंचर सिक्वल जुमांजी- वेलकम टू द जंगल, रोमांटिक कॉमेडी The Ex-File: The Return Of The Exesadded, चीन की Boonie Bears: The Big Shrink, जॉन वू की क्लासिकल फिल्म का रिमेक A Better Tomorrow और Guardians Of The Tomb शामिल हैंl

सीक्रेट सुपरस्टार, एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने भीतर के गायकी के हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहती है लेकिन उसके पिता, समाज के डर से उसे ऐसा करने से रोकते हैं। बाद में वो इंटरनेट पर वीडियो डाल कर फेमस हो जाती है। आमिर खान ने इस फिल्म में शक्ति कुमार नाम के सिंगर का रोल किया है।

chat bot
आपका साथी