Doctors Strikes: डॉक्टरों के बंद के समर्थन में आगे आईं यह Actress, मीडिया से किए तीखे सवाल

इस बात का संज्ञान दंगल फिल्म की एक्ट्रेस Zaira Wasim ने भी लिया है और मेडिकल स्टाफ का समर्थन करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 09:02 AM (IST)
Doctors Strikes: डॉक्टरों के बंद के समर्थन में आगे आईं यह Actress, मीडिया से किए तीखे सवाल
Doctors Strikes: डॉक्टरों के बंद के समर्थन में आगे आईं यह Actress, मीडिया से किए तीखे सवाल

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म दंगल से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले की कड़ी निंदा और दुख प्रकट किया हैl गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अथवा SSKM अस्पताल के दो प्रैक्टिशनर डॉक्टर पर हमले के बाद डॉक्टरों की हड़ताल शुरु हुई हैंl इस घटना के बाद अब तक 200 डॉक्टरों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया हैंl वही उनके समर्थन में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैंl

इसके बाद यह विरोध पूरे देश भर में फैल गया हैं और देश के कई शहरों के डॉक्टर्स ने इस हड़ताल का समर्थन किया हैंl Indian Medical Association ने 17 जून 2019 सोमवार को देशभर में विरोध की घोषणा कर दी हैंl अब इस बात का संज्ञान दंगल फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी लिया है और मेडिकल स्टाफ का समर्थन करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैl

जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ चल रही हिंसा बहुत ही दुखद हैl इससे भी अधिक दुखद बात यह है कि इसे राष्ट्रीय चिंता का कारण नहीं माना जा रहा हैl मीडिया इस मामले को ठीक से कवर नहीं कर रहा है? पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले कारण 300 डॉक्टरों ने अपनी नौकरियां छोड़ दी है, मुझे अब भी समझ नहीं आ रहा है कि ये बात राष्ट्रीय आक्रोश के स्तर की क्यों नहीं हैl'

यह भी पढ़ें: Cancer से पूरी तरह ठीक हुए ऋषि कपूर, इस दिन लौट सकते है भारत

इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैl उनपर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा हैंl मामले की गम्भीरता को देखते हुए अब NRS कॉलेज के 108 डॉक्टरों और 107 प्रैक्टिशनर्स ने इस्तीफा दे दिया हैंl इसके अलावा कोलकाता और उत्तरी बंगाल के भी 112 से 119 स्टाफ मेंबर्स ने इस विरोध में भाग लिया हैl वहीं दिल्ली और उड़ीसा के डॉक्टरों ने भी पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए हड़ताल कर दी हैl जिससे मामला और गंभीर हो गया हैंl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी