फेयरनेस क्रीम के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर बोलीं यामी, रंगभेद के सख्त ख़िलाफ़ हूं

उन्होंने बताया कि बत्ती गुल...के किरदार की तैयारी के लिए वह बॉम्बे हाईकोर्ट गई थीं और वहां उन्होंने कुछ सेशन देखे थे.

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:01 PM (IST)
फेयरनेस क्रीम के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर बोलीं यामी, रंगभेद के सख्त ख़िलाफ़ हूं
फेयरनेस क्रीम के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर बोलीं यामी, रंगभेद के सख्त ख़िलाफ़ हूं

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। यामी गौतम फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नज़र आ रही हैं। फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। यामी ने एक बातचीत में कहा कि उनको काफी मेहनत करनी पड़ी है। उनका मानना है कि ऐसे दौर में जब हर तरह के रियलिस्टिक किरदार दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. ऐसे में वह अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए हर रूप में तैयार हैं.

यही वजह है कि जब उनसे उनकी आने वाली फिल्म उरी अटैक के लिए निर्देशक ने कहा कि अपने लंबे बालों को कटवा लो, तो वह फ़ौरन तैयार हो गयीं. यामी इस बारे में कहती हैं कि मेरे रोल के हिसाब से मुझे अपने बाल कटवाने ही थे, तभी लुक परफेक्ट आ रहा था. यही वजह थी कि मैं फ़ौरन तैयार हो गई. फिल्म के निर्देशक आदित्य ने मेरे साथ बात करने के बाद ही हमने तय किया कि हम फिल्म के लिए क्या लुक रखेंगे. यामी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. इन दिनों लगातार टीवी की अभिनेत्रियाँ फिल्मों में आ रही हैं. इस बारे में यामी कहती हैं कि उनके वक़्त इतना आसान नहीं था लेकिन साथ ही वह यह भी कहती हैं कि मुझसे पहले आये लोगों के लिए और मुश्किल रहा होगा.

वह कहती हैं कि उन्होंने काफी मेहनत के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली थी. वैसे यामी का कहना है कि कला को किसी भी माध्यम की बंदिश में बांधने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. यामी फेयरनेस क्रीम के ब्रांड की एम्बेसडर रही हैं. ऐसे में इस तरह के ब्रांड एम्बेसडर होने के कारण कई बार आलोचन भी झेलनी पड़ी है. यामी कहती हैं कि मैं अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीती हूं. मुझे इस बात से कोई शर्म नहीं लगती कि मैं किसी ऐसे ब्रांड का हिस्सा हूं. हां, लेकिन मैं रंगभेद के बिल्कुल खिलाफ हूं. किसी विज्ञापन में अगर यह दिखाया जाये कि गोरा न होना शर्म या किसी कमी का कारण हैं, तो मैं वैसे विज्ञापन का हिस्सा नहीं बनूँगी.

फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में वकील के किरदार की तैयारी के लिए अपने होम वर्क पर वह कहती हैं कि उन्होंने लॉ की पढाई कॉलेज में की थी लेकिन उनके पापा ने उनसे कहा था कि बेसिक की पढ़ाई कर लेने से कोई वकील नहीं बनता, इसलिए कभी किसी से यह बात शेयर भी न करना, कि तुमने वकालत पढ़ रखी है. उन्होंने बताया कि किरदार की तैयारी के लिए वह बॉम्बे हाईकोर्ट गई थीं और वहां उन्होंने कुछ सेशन देखे थे.

यह भी पढ़ें: 2.0 Making: रजनीकांत और अक्षय कुमार को ऐसे बनाया गया रोबोट, Video देखिये

chat bot
आपका साथी