OTT Releases: 'साइलेंस 2' से लेकर 'ड्यून 2' तक, ओटीटी पर बवाल मचाएंगी ये 12 फिल्में और सीरीज

साइलेंस 2 सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। वहीं यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतर रही है। रिबेल मून पार्ट 2 भी इस हफ्ते की चर्चित फिल्मों में से एक है जिसे जैक स्नायडर ने निर्देशित किया है। यह स्पेस एडवेंचर फिल्म है। ओटीटी पर कुछ दिलचस्प वेब सीरीज भी इस हफ्ते आ रही हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Publish:Tue, 16 Apr 2024 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 06:02 PM (IST)
OTT Releases: 'साइलेंस 2' से लेकर 'ड्यून 2' तक, ओटीटी पर बवाल मचाएंगी ये 12 फिल्में और सीरीज
इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज। फोटो- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी स्पेस में इस हफ्ते फिल्मों के शौकीनों के लिए खूब कंटेंट मिलने वाला है।जिन फिल्मों का इस हफ्ते इंतजार है, उनमें मनोज बाजपेयी की साइलेंस 2 भी शामिल है। मनोज ओटीटी पर छाये हुए हैं।

द फैमिली मैन सीरीज ने मनोज को ओटीटी पर स्टारडम दिया है। जोरम के बाद अब उनकी साइलेंस 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। हालांकि, यह जोरम से बिल्कुल अलग मिजाज की फिल्म है। साइलेंस 2 के अलावा भी इस हफ्ते ओटीटी स्पेस में मनोरंजन के तलबगारों के लिए बहुत कुछ है। 

साइलेंस 2- द नाइट आउल बार शूटआउट

(Silence 2- The Night Owl Bar Shootout)

रिलीज डेट: 16 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: Zee5

यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसमें मनोज एसीपी अविनाश के रोल में हैं। प्राची देसाई भी लीड कास्ट का हिस्सा हैं। साइलेंस 2021 में रिलीज हुई थी। सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली मनोज की यह पांचवीं फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Crew OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर 'क्रू' दिखाएगी कमाल, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

ड्यून 2 (Dune 2)

रिलीज डेट: 17 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

ड्यून पार्ट 2 फिलहाल रेंटल स्कीम के तहत उपलब्ध है। फिल्म देखने के लिए प्राइम मेंबर्स को भी रकम खर्च करनी होगी। ड्यून 2 हिंदी और अंग्रेजी में मौजूद है।

सी यू इन अनॉदर लाइफ

(See You In Another Life)

रिलीज डेट: 17 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार 

यह स्पेनिशन क्राइम ड्रामा मिनी सीरीज है। इसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है।

द सीक्रेट स्कोर (The Secret Score)

रिलीज डेट: 17 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह फैंटेसी म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें कुछ बच्चों को जादुई गीत मिलता है, जो उन्हें एक अलग दुनिया में ले जाता है।

आवर लिविंग वर्ल्ड (Our Living World)

रिलीज डेट: 17 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

आर्टिकल 370 (Article 370)

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यामी गौतम स्टारर फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। फिल्म में जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद के हालात दिखाये गये हैं।

यह भी पढ़ें: Fallout से लेकर The Witcher तक, वीडियो गेम पर बनी हैं एक्शन और एडवेंचर से भरी ये वेब सीरीज

ड्रीम सिनेरियो (Dream Scenario)

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

इस फिल्म में निकोलस केसज लीड रोल में हैं। यह ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिससे उसके सपनों में मिलने लोग आते हैं। हालात तब बिगड़ते हैं, जब उसके सपने डरावने होने लगते हैं। 

रिबेल मून पार्ट 2 (Rebel Moon Part 2)

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

जैक स्नायडर की स्पेस एडवेंचर फिल्म का दूसरा और अंतिम भाग है। 

सायरन (Siren)

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह तमिल एक्शन फिल्म है। जयराम रवि और कीर्ति सुरेश लीड रोल्स में हैं।

द टूरिस्ट 2 (The Tourist Season 2)

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

इस वेब सीरीज में जैमी डोरनन लीड रोल में हैं। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो एक टूरिस्ट है। एक सुबह जब वो जागता है तो अपनी यादाश्त खो चुका होता है। उसे अपनी पहचान भी नहीं मालूम। धीरे-धीरे उसका अतीत उसका पीछा करने लगता है। 

यह भी पढ़ें: Movies on OTT: अभी तक नहीं देखीं जनवरी से मार्च तक रिलीज हुईं फिल्में? इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हैं मौजूद

चीफ डिटेक्टिव 1958 (Chief Detective 1958)

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

यह कोरियन वेब सीरीज है, जिसमें रेट्रो क्राइम इनवेस्टिगेशन ड्रामा दिखाया गया है।

AIR

रिलीज डेट: 19 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इस फिल्म से गीतकार वरुण ग्रोवर ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे किशोर पर आधारित है।

chat bot
आपका साथी