TV की इस एक्ट्रेस ने डोमेस्टिक वॉयलेंस के बीच गुजारा बचपन, कई दिन भूखे कार में पड़ता था सोना

कई टीवी सीरियल्स में काम करके अपना अलग मुकाम बना चुकीं स्नेहल राय ने अपने बचपन की यादें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके माता-पिता की आए दिन लड़ाइयां होती थीं। उनके पिता उनकी मां से मारपीट किया करते थे।

By Priyanka JoshiEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2023 12:49 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2023 12:49 PM (IST)
TV की इस एक्ट्रेस ने डोमेस्टिक वॉयलेंस के बीच गुजारा बचपन, कई दिन भूखे कार में पड़ता था सोना
TV actress spent her childhood amidst domestic violence, used to sleep in the car hungry for many days, via instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Snehal Rai: इश्क का रंग सफेद, इच्छाप्यारी नागिन और विश जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं स्नेहल राय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनका बचपन घरेलू हिंसा के बीच गुजरा है। उनके पिता और मां के बीच हर दिन लड़ाइयां होती थी। उनके पिता उनकी मां को मारते-पिटते और गालियां देते थे, जिसके चलते उन्होंने कई परेशानियां झेलीं। एक्ट्रेस ने बताया कि बाद में उनके पैरेंट्स अलग हो गए।

9 साल की उम्र से देख रहीं हिंसा

स्नेहल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, 'घरेलू हिंसा को देखने की मेरी पहली यादें नौ साल की उम्र की हैं, जब मुझे ये भी समझ में नहीं आया कि वास्तव में इस शब्द का क्या मतलब है। ऐसी कई रातें थीं जब मेरे पैरेंट्स के बीच झगड़े के कारण हम खाली पेट कार में सोते थे, जो अंततः घरेलू हिंसा का कारण बनता था। मां इसे हमारे लिए एक खेल की तरह बनाती थीं और कहती थीं कि चलो आज कार में सोयेंगे। कई बार घर में खाना बनता था और कूड़ेदान में चले जाता था। मेरी मां के चेहरे पर चोट के निशान होते थे और वो इसे एक मुस्कान के पीछे छिपा लेती थीं। इसलिए कभी समझ ही नहीं आया कि मम्मी मार खा रही हैं... गालियां खा रही हैं।'

'कॉल सेंटर में किया काम' - स्नेहल

स्नेहल ने आगे बताया, 'इस सब ने मुझे बहुत परेशान किया, रातों की नींद हराम की और चिंता दी। मेरे कोई दोस्त नहीं थे क्योंकि किसी को ये पसंद नहीं था। टीचर्स भी मेरी कम अटेंडेंस के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि टीचर्स मेरी परेशानियों के बारे में जानते थे।' एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैंने सुबह सैलून रिसेप्शनिस्ट के रूप में और शाम को कॉल सेंटर में काम किया। मैं बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं और इसलिए मुझे लगा कि अब इन सब के बारे में बोलने का सही समय है।'

पिता ने की दूसरी शादी

एक्ट्रेस ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली है। जिससे उन्हें एक बेटी भी है। उनकी मां ने भी नया जीवन शुरू कर दिया है। स्नेहल ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पिता को माफ कर दिया है। स्नेहल बोलीं, 'मुझे पता चला है कि वो अब एक अच्छे इंसान है। हालांकि उन्होंने मुझसे या मेरी मां से कभी माफी नहीं मांगी, लेकिन मैंने उन्हें माफ कर दिया, क्योंकि मुझे लगता है कि कभी-कभी एक व्यक्ति बुरा काम करता है, लेकिन अगर किसी दिन वो व्यक्ति बदलने की कोशिश करता है, तो हमें उस व्यक्ति को वो मौका देना चाहिए।'

chat bot
आपका साथी