उड़ता पंजाब और CBFC का कनेक्शन एक बार फिर पकड़ रहा है जोर, ये है पूरा मामला

जब बात हो टेलीविज़न पर फ़िल्म प्रीमियर की तो CBFC के कट्स हैं OK!

By ShikhasEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 03:57 PM (IST)
उड़ता पंजाब और CBFC का कनेक्शन एक बार फिर पकड़ रहा है जोर, ये है पूरा मामला
उड़ता पंजाब और CBFC का कनेक्शन एक बार फिर पकड़ रहा है जोर, ये है पूरा मामला

मुंबई। पिछले साल जून में रिलीज़ हुई शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर ख़ान और दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म उड़ता पंजाब ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं रखी थी और इसके पीछे सबसे स्ट्रांग रीज़न था CBFC! सेंसर बोर्ड द्वारा इस फ़िल्म को 89 कट्स मिले थे जो रिलीज़ होने तक 13 हो गए थे और अब एक बार फिर CBFC और उड़ता पंजाब का यही कनेक्शन ख़बरों के बाज़ार में हलचल मचाए हुए हैं मगर, इस बार कहानी में ट्विस्ट है।

दरअसल, जल्द ही उड़ता पंजाब का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने वाला है और इसके लिए CBFC और उड़ता पंजाब डायरेक्टर अभिषेक चौबे एक साथ बैठकर फ़िल्म पर कट्स लगा रहें हैं। जी हां, एक साथ! एक समय था जब अभिषेक को CBFC के इन कट्स से प्रॉब्लम थी मगर अब उनका मानना है कि टेलीविज़न ऑडियंस के लिए ये कट्स ज़रूरी है।

ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ बने 'फ्लाइंग जट', ख़रीद लिया प्राइवेट जेट 

अभिषेक का कहना है कि , " टीवी पर हर ऐज-ग्रुप के लोग आ सकते हैं जिसके लिए ये कट्स ज़रूरी है। मैं मानता हूं कि मेरी यह फ़िल्म बच्चों के लिए नहीं है। थिएटर में सिर्फ़ एडल्ट्स आ सकते हैं तब हम फ़िल्ममेकर्स को अपने आपको पेश करने की पूरी आजादी होनी चाहिए। मगर, टीवी एक अलग माध्यम है तो इन कट्स पर कोई सवाल नहीं उठता। वो खुद चाहते थे कि मैं इन कट्स के प्रोसेस में साथ रहूं और मैंने खुद उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं।" 

chat bot
आपका साथी