सुष्मिता सेन के घर पल रहे हैं डेंगू के मच्छर, बीएमसी ने भेजा नोटिस!

इससे पहले शाहिद कपूर को भी डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग के मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है। शाहिद के निजी स्वीमिंग पूल में मच्छर के लार्वा मिले थे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 05:47 PM (IST)
सुष्मिता सेन के घर पल रहे हैं डेंगू के मच्छर, बीएमसी ने भेजा नोटिस!

मुंबई। पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर पर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिलने के बाद बीएमसी ने नोटिस जारी किया है।

बीएमसी के अधिकारी काफी वक्त से सेलिब्रटीज के घरों में डेंगू के लार्वा की जांच के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत बीएसी अधिकारी कई बार सुष्मिता के खार स्थित घर जा चुके थे, लेकिन सुष्मिता के ना मिलने से जांच अटकी पड़ी थी। शुक्रवार को जब अधिकारियों की टीम ने वहां जांच की, उन्हें कई ऐसे स्पॉट मिले, जो डेंगू बुखार के लिए जिम्मेदार एडीज-इजिप्टी मच्छर के लार्वा की ब्रीडिंग के लिए संवेदनशील हैं। सुष्मिता को नोटिस जारी करने के साथ दस हजार रुपए की पेनल्टी भी डाली गइ है।

ओपनिंग वीकेंड में पार्च्ड और बैंजो ने कमाए इतने करोड़

इससे पहले शाहिद कपूर को भी डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग के मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है। शाहिद के निजी स्वीमिंग पूल में मच्छर के लार्वा मिले थे। कुछ दिन पहले एक्ट्रेसेज विद्या बालन और जरीन खान डेंगू की चपेट में आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी