सुष्मिता सेन ने फिर किया ऐसा काम कि पिता को हुआ गर्व

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बंगाली फिल्म में काम करके एक बार फिर अपने पिता को गौरवान्वित महसूस कराया है। उनकी पहली बंगाली फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम 'निर्बाक' है, जिसका हिंदी में अर्थ 'नि:शब्द' होता है। सुष्मिता का कहना

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 30 Apr 2015 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2015 08:47 PM (IST)
सुष्मिता सेन ने फिर किया ऐसा काम कि पिता को हुआ गर्व

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बंगाली फिल्म में काम करके एक बार फिर अपने पिता को गौरवान्वित महसूस कराया है। उनकी पहली बंगाली फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम 'निर्बाक' है, जिसका हिंदी में अर्थ 'नि:शब्द' होता है।

सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सुष्मिता का कहना है, 'मेरे पिता का सपना था कि मैं बंगाली सिनेमा में काम करूं। यह उन्हें लिए बहुत बड़ा लम्हा है।' उनके मुताबिक, पिता की इच्छा के बावजूद वो बांग्ला सिनेमा नहीं कर पा रही थीं, क्योंकि चीजें उस तरह से नहीं हो पा रही थीं। उन्होंने बताया, 'मैं पहले भी श्रीजीत की फिल्में देख चुके हैं, इसलिए जब उन्हें 'निर्बाक' के बारे में बताया तो वो बोले कि तुम्हें यह फिल्म करना ही चाहिए, क्योंकि वो कमाल का निर्देशक है।'

अमिताभ बच्चन अपने पिता के लिए बनाने जा रहे हैं वेबसाइट

वैसे भले ही सुष्मिता एक बंगाली परिवार में जन्मी हैं, मगर वो कभी बांग्ला भाषा सीख नहीं पाईं। इस फिल्म की डबिंग के वक्त भी उन्हें इसी बात को लेकर टेंशन थीं। वो बताती हैं, 'मुझे डर था कि मैं खुद को बांग्ला में एक्सप्रेस कर पाऊंगी या नहीं। निर्देशक ने मुझसे ऐसे डबिंग कराई, जैसे बच्चा अपनी कविता याद करता है। उन्होंने कहा था कि हर शब्द ऐसा लगना चाहिए जैसे कोई ठेठ बंगाली बोल रहा हो।'

chat bot
आपका साथी