Sushant Singh Rajput Death:जानिए कृति सनोन ने क्यों लिखा- सोशल मीडिया सबसे ज़हरीली जगह है!

Sushant Singh Rajput Death कृति ने कुछ मीडिया के लोगों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा- मीडिया के कुछ लोगों ने अपना उद्देश्य और संवेदनशीलता बिल्कुल खो दी है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 09:44 AM (IST)
Sushant Singh Rajput Death:जानिए कृति सनोन ने क्यों लिखा- सोशल मीडिया सबसे ज़हरीली जगह है!
Sushant Singh Rajput Death:जानिए कृति सनोन ने क्यों लिखा- सोशल मीडिया सबसे ज़हरीली जगह है!

नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से वैसे तो उनके फैंस और फ़िल्म इंडस्ट्री काफ़ी दुखी है, मगर उन साथी कलाकारों के दुख का कोई पारावार नहीं, जिन्होंने उनके साथ फ़िल्में कीं और अच्छा-खासा वक़्त बिताया है। कृति सनोन ने सुशांत के साथ दिनेश विजन की फ़िल्म राब्ता में काम किया था। फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस नतीजा चाहे जो रहा हो, मगर सुशांत और कृति की जोड़ी को पसंद किया गया था। 

शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी, जो बाद में भी कायम रही। सुशांत के निधन से कृति को गहरा सदमा पहुंचा। सुशांत के अंतिम दर्शन करने के लिए वो उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थीं। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने इस बात पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की कि उन्होंने कोई पोस्ट सुशांत के लिए नहीं लिखी। अब कृति ने ऐसे तमाम लोगों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि सोशल मीडिया सबसे ज़हरीली जगह है।

कृति ने इंस्टाग्राम पर लम्बा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा- यह भी अजीब है कि अमूमन गॉसिप और ट्रोलिंग में मसरूफ रहने वाले लोगों को किसी के चले जाने के बाद उसका अच्छी और सकारात्मक पक्ष नज़र आने लगता है। सोशल मीडिया सबसे फ़र्ज़ी और ज़हरीली जगह है। अगर आपने कोई RIP पोस्ट यहां नहीं लिखी या बयान नहीं दिया तो मान लिया जाता है, आपको कोई अफ़सोस नहीं है। जबकि वास्तविकता में वही लोग सबसे अधिक अफ़सोस मना रहे होते हैं। ऐसा लगने लगा है कि सोशल मीडिया असली दुनिया हो गयी है और असली दुनिया फेक हो गयी है।

  

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

There are a lot of thoughts crossing my mind.. A LOT! But for now this is all i wanna say!🙏🏻

A post shared by Kriti (@kritisanon) on Jun 17, 2020 at 12:50am PDT

कृति ने कुछ मीडिया के लोगों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा- मीडिया के कुछ लोगों ने अपना उद्देश्य और संवेदनशीलता बिल्कुल खो दी है। ऐसे वक़्त में भी वो आपसे लाइव आने या कमेंट की उम्मीद करते हैं। आप अंतिम संस्कार के लिए जाते हो और वो आपकी कार के शीशे को पीटकर कहते हैं- मैडम शीशा नीचे करो ना। ताकि उन्हें साफ़ तस्वीर मिल सके। अंतिम यात्रा बेहद निजी मामला होता है। प्रोफेशन से पहले मानवता का ख़्याल कीजिए। कृति ने मीडिया से गुज़ारिश की या तो वो अंतिम संस्कार के मौक़ों पर ना जाएं और अगर जाएं तो थोड़ी गरिमा बनाये रखें।

कृति ने आगे कहा कि सितारों की चमचमाहट और ग्लैमर के पीछे हम भी तो सामान्य इंसान हैं। आपकी तरह हमारी भी तो भावनाएं होती हैं। यह मत भूलिएगा। कृति ने टैब्लॉइड में चलने वाले ब्लाइंड आइटम पर भी अपना रोष जताते हुए लिखा कि इन्हें गैरकानूनी घोषित कर देना चाहिए। या तो सबूत के साथ नाम देकर लिखो या फिर बिल्कुल मत लिखो। आपको अंदाज़ा भी नहीं है कि यह किसी को मानसिक रूप से कितना प्रभावित कर सकते हैं। इससे पहले 16 जून को कृति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी तस्वीरें लगाकर लिखा था कि मेरे दिल का आधा हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया।

 

View this post on Instagram

Sush.. I knew that your brilliant mind was your best friend and your worst enemy.. but it has broken me completely to know that you had a moment in your life where Dying felt easier or better than Living. I so wish you had people around you to get you past THAT moment, i wish you hadn’t pushed the ones who loved you away.. i wish i could have fixed that something which was broken inside you..I couldn’t.. I wish so so many things.... A part of my heart has gone with you..💔 and a part will always keep you alive.. Never stopped praying for your happiness and never will..❤️

A post shared by Kriti (@kritisanon) on Jun 16, 2020 at 3:45am PDT

सुशांत ने रविवार (14 जून) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मृत्यु सुसाइड की वजह से हुई थी। अगले दिन 15 जून को पोस्टमार्टम के बाद शाम 4 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी