मुंबई में ही नहीं, अब दुबई में फंसे लोग भी मांग रहे सोनू सूद से मदद, किए कई ट्वीट!

Sonu Sood Help एक्टर सोनू सूद से मुंबई के बाद अब देश के अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि दुबई में रह रहे लोग भी मदद मांग रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:38 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 12:49 PM (IST)
मुंबई में ही नहीं, अब दुबई में फंसे लोग भी मांग रहे सोनू सूद से मदद, किए कई ट्वीट!
मुंबई में ही नहीं, अब दुबई में फंसे लोग भी मांग रहे सोनू सूद से मदद, किए कई ट्वीट!

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद करने की वजह से खबरों में हैं। सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें बस या ट्रेन द्वारा घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं। वे इस वक्त मजदूरों के मसीहा बनकर उभर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनसे मदद मांगने वाले व्यक्ति को तुरंत जवाब दे रहे हैं और मदद कर रहे हैं।

अभी सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे थे, लेकिन अब देश के अन्य हिस्सों के लोग नहीं बल्कि विदेश में फंसे लोग भी उनसे मदद मांग रहे हैं। दुबई में फंसे कई लोगों ने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी है, जबकि कई दुबई में बैठे लोग उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। साथ ही उनके इस काम के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

अभिषेक सक्सेना ने लिखा- 'सर, मैं दुबई, यूएई में फंसा हुआ हूं। मैं आपको मदद करने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं सिर्फ आपको यहां बताना चाहता हूं कि यहां दुबई में हर कोई आपके अच्छे काम की वजह से आपका नाम जानता है। मैं सिर्फ थैंक्यू कहना चाहता हूं और अगर हम कभी मिलते हैं तो मैं आपके पैर छूना चाहूंगा।'

@SonuSood Sir, I am stuck in Dubai, UAE.I am not asking you to help. I just wanna let you know here in dubai everyone knows your name because of your great initaitive. I just wanna say Thankyou and would love to touch your feet if we ever meet.#SonuSood #SonuSoodTheRealHero

— Abhishek Saxena (@Abhishe88676034) May 26, 2020

मुकेश कलवानी ने लिखा- 'डियर सर, गुजरात और महाराष्ट्र के बहुत से लोग दुबई, यूएई में फंस गए हैं और बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है और उनके लिए यहां प्रबंधन करना मुश्किल है। आप दुबई से अहमदाबाद/ मुंबई के लिए उड़ानों की व्यवस्था करने में सहायता कर सकते हैं या कोशिश कर सकते हैं। हम आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी रहेंगे।'

@SonuSood Dear Sir many people from Gujarat and Maharashtra stuck here in Dubai, UAE many lost jobs and its difficult to manage here for them can you pls help or try to arrange flights from Dubai to Ahmedabad/Mumbai. We will be highly appreciate for your support 🙏😊

— mukesh☺kalwani (@mukeshkalwani) May 31, 2020

आलिशा वोरा ने लिखा- 'मैं यूएई में फंसी एक छात्रा हूं और मेरा कोर्स भी पूरा हो गया है। मैं मुंबई से हूं। मुझे किसी भी तरह का कॉल नहीं मिला है। मैं घर वापस आना चाहता हूं।'

@SonuSood I am a stranded student in UAE. I am from Mumbai. My course is over and want to come back. No help from Indian consulate yet. No call for repartriation too. I will appreciate the help. Thank you.— •Aalisha Vora• (@Aalisha_26) May 30, 2020

मनोज कुमार ने लिखा- ' सम्मान और दुबई यूएई से बहुत सारा प्यार। जैसा कि मैंने पढ़ा कि आप कैसे सबकी मदद कर रहे हैं। भगवान आपको और अधिक शक्ति प्रदान करें।'

@SonuSood Sir big big respect and lots of love and courage from Dubai UAE as i keep reading how you are helping everyone. God give you more strength and power— Manoj kumar (@Manojelf) May 24, 2020

बता दें कि भारत सरकार की ओर से भी विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और वंदे मातरम ऑपरेशन के तहत कई देशों से भारत लाया जा चुका है। भारत सरकार ने अलग अलग देशों में विमान भेजकर वहां रुके हुए भारतीयों को भारत बुलाया है और अन्य लोगों को भी भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी