Shikara Trailer Reaction: कश्मीरी पंडितों का दर्द देखकर लोगों के निकले आंसू, किए ऐसे ट्वीट

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित (Shikara The Untold Story Of Kashmiri Pandit) का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 03:16 PM (IST)
Shikara Trailer Reaction: कश्मीरी पंडितों का दर्द देखकर लोगों के निकले आंसू, किए ऐसे ट्वीट
Shikara Trailer Reaction: कश्मीरी पंडितों का दर्द देखकर लोगों के निकले आंसू, किए ऐसे ट्वीट

नई दिल्ली, जेएनएन। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' (Shikara The Untold Story Of Kashmiri Pandit) का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के टाइटल द्वारा कश्मीरी पंडितों की जिस अनसुनी कहानी के बारे में बताने की बात की जा रही है, ट्रेलर में आपको वो सब देखने को मिलेगा।

इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की उस कहानी को दिखाया जाएगा जो उन्होंने सन् 1990 में झेला था। ट्रेलर में कश्मीरी पंडितों के उसी दर्द की एक झलक दिखाई गई है, जिस वक्त उन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर किया गया था उस वक्त उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और उन पर कैसे अत्याचार हुआ था।

ट्रेलर में अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हीरो-हीरोइन 'शिकारा' से ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। हीरो का नाम आदिल खान है जो कि फिल्म में शिवकुमार धर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं लड़की का नाम सादिया है, जो शांती धर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में दोनों के बीच एक खूबसूरत सी लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी। 

'शिकारा' का ट्रेलर काफी इमोशनल है। इसे देखकर आप भी यकीनन इमोशनल हो जाएंगे। ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं। कुछ लोगों ने ट्रेलर पर आपत्ति जताई है, तो कुछ लोग ट्रेलर देखकर भावुक हो गए हैं, तो कुछ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंन इस मुद्दे को उठाया। आपको बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं।

#ShikaraTrailer is OUTSTANDING. It will shake your soul, untold story of Kashmiri pandits must be watched by every Indian. This dark chapter of India was chose to be ignored all these years. Salute to Vidu chopra ji . #Shikara @VVCFilms https://t.co/PZ7mPN46zM" rel="nofollow— Sumit kadel (@SumitkadeI) January 7, 2020

Here's the latest poster of #Shikara the story of the Kashmiri Pandits finally comes to light. Trailer to be out at 1PM#Shikara #VidhuVinodChopra @arrahman @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/cQF6lTNcjO

— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 7, 2020

Ah! When a picture says a million stories. When a picture rips your heart and takes you to a moment in time when fear was your shadow. The dark looming presence that never left.

Let all stories be told. #Shikara https://t.co/9CzjAXWXF4" rel="nofollow— B (@BhawnaKak) January 7, 2020

This is a powerful trailer of #Shikara,a film on the forced exodus of #KashmiriPandits written by @rahulpandita, directed by @VVCFilms. Having witnessed terror first-hand in #Punjab I can relate to the pain, anguish & longing. Hoping for justice & safe return of Pandits one day. pic.twitter.com/u4iNsCyAZw— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) January 7, 2020

Vidhu Vinod Chopra is really nice to return with condolences,Great subjects, only Vidhu sir can do.#shikara pic.twitter.com/kuHnQGZhcT— iQra 👑 (@iiiiiiQra) January 7, 2020

कुछ ही पलो में आंसू निकल आये ......धन्यवाद विनोद जी— vasant jadhav (@broadlineads) January 7, 2020

Its absolutely stunning— Akhil panwar (@ShreyaAkhil) January 7, 2020

आशा है इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने आेर समझने को मिलेगा— Vikas Mishra (@vimi_realindian) January 7, 2020

chat bot
आपका साथी