‘अकेले और उदास’ हो सकते हैं शाहरुख खान, फिर भी करना चाहते हैं ये काम, पढ़ें पूरी खबर

Shah Rukh Khan On Direction शाहरुख़ खान ने कहा कि फिल्मों का निर्देशन करना ‘अकेले ज्यादा काम’ करने जैसा है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:19 PM (IST)
‘अकेले और उदास’ हो सकते हैं शाहरुख खान, फिर भी करना चाहते हैं ये काम, पढ़ें पूरी खबर
‘अकेले और उदास’ हो सकते हैं शाहरुख खान, फिर भी करना चाहते हैं ये काम, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, जेएनएनl शाहरुख खान ने कहा कि डायरेक्टर बनना अकेलेपन का काम हैं और अगर उन्होंने कभी निर्देशन किया तो वह एक एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं। शाहरुख खान कहते हैं कि वह अभिनेता बनकर ही खुश हैं लेकिन उनका मानना है कि अगर वह कभी भी अपने करियर की दिशा बदलेंगे और डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे तो वह अकेले और दुखी हो जाएंगे।

54 वर्षीय शाहरुख़ ने कहा कि फिल्मों का निर्देशन करना ‘अकेले ज्यादा काम’ करने जैसा है।

टॉकिंग मूवीज नामक एक शो में एक इंटरव्यू में बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां डायरेक्टर एक भगवान की भूमिका निभा रहा होता हैं, आप एक फिल्म बना रहे हैं, आप अभिनेताओं को बता रहे हैं कि कैसे एक्टिंग करनी है, डायलॉग का चुनाव करना है, स्क्रिप्ट बनानी है, इसे बेचना है दर्शक कों, सिनेमाघरों में जा रहे हैं, अंधेरे कमरे में इसे एडिट कर रहे हैं... जब फिल्म बनकर सामने आती है तो आप इसमें हिट या फ्लॉप होते हैं। मुझे लगता है कि निर्देशक बनना एक बेहद लोनली वर्क है।’

 

View this post on Instagram

On the way to @latrobeuni University.. Thank you for the kind gesture of offering a scholarship to a girl student from India for higher education and supporting the work at @meerfoundationofficial

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Aug 8, 2019 at 8:43pm PDT

शाहरुख़ खान ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा चिंता करता हूं कि अगर मैं एक निर्देशक बन गया तो मैं अकेला हो जाऊंगा और जीने के तरीके से बहुत सी चीजें हट जाएंगी। पहले से ही एक कलाकार होने के नाते मैं बहुत ज्यादा शांत और अकेला हूं। अभी मैं अकेला और खुश महसूस कर रहा हूं। अगर मैं एक निर्देशक बनूं तो मैं अकेला और दुखी हो सकता हूं।’

 

View this post on Instagram

Shooting for @icicibank Been sometime since I went so ‘Gerua’.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Oct 9, 2019 at 2:18pm PDT

शाहरुख़ खान ने यह भी भी कहा, ‘मैं एक एक्शन फिल्म का निर्देशन करना चाहूंगा। मैं आगे क्रिस्टोफर नोलन बनना चाहता हूं। मेरे साथ बड़ी समस्या यह है कि मुझे नहीं पता कि कब ओके कहना है और निर्देशक का बड़ा काम रोल, कैमरा, एक्शन, कट, ओके कहना है। मुझे नहीं पता कि कब ओके होता है। मुझे लगता है कि यह बेहतर हो सकता है या यह काफी अच्छा था। इसलिए मैं निर्देशक बनने के पहले सावधान हूं।’

chat bot
आपका साथी