कास्टिंग काउच को लेकर अब शाहरुख़ खान ने रखी अपनी बात

इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने भी खुल कर बात रखी और कहा है कि हमारा समाज ऐसा है कि इस बारे में कभी महिलाएं खुल कर अपनी बात नहीं रख पाती हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 04:53 PM (IST)
कास्टिंग काउच को लेकर अब शाहरुख़ खान ने रखी अपनी बात
कास्टिंग काउच को लेकर अब शाहरुख़ खान ने रखी अपनी बात

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जब से हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन के काले कारनामे दुनिया भर में उजागर हुए हैं, कई सारी अभिनेत्रियां और इंडस्ट्री से जुड़ी महिलायें अपने साथ हुए हादसों को लेकर सामने आई हैं। महिलाओं के साथ होने वाली गलत हरकतों को सामने लाने के लिए शुरू किया गया ‘ मी टू ‘ अभियान भी सफ़ल रहा है।

बॉलीवुड वालों ने समय समय पर कास्टिंग काउच को लेकर अपनी बात रखी है। जहां एक तरफ सलमान ने साफतौर पर यह कहा कि उनके साथ कभी भी किसी ने यह बात नहीं की तो वहीं अक्षय ने स्वीकारा है कि यह हर जगह होता है और हर किसी को इसके बारे में जानकारी जरूर है। अब शाहरुख़ खान ने हाल ही में एक बातचीत में खुल कर बात करते हुए कहा है कि हमें महिलाओं की इज्ज़त करनी चाहिए। शाहरुख़ का कहना है कि यह अच्छी बात है कि अब महिलाएं खुल कर इस पर बात कर रही हैं और सामने बातें आ रही हैं। उन्हें ब्रेव होना ही चाहिए। शाहरुख़ कहते हैं कि यह सच है कि दुःख होता है यह सुनकर और यह अफ़सोसजनक बात है कि आपको पता भी नहीं होता और आपकी नाक के नीचे ऐसी बातें होती रहती हैं। शाहरुख़ खान का मानना है कि बहुत जरूरी है कि महिलाएं ऐसे में खुल कर विरोध करें। शाहरुख़ उन लड़कियों को बहादुर मानते हैं जो सामने आकर अपनी बात रखती हैं। उनका कहना है कि हमें उनकी भावनाओं की इज्जत करनी चाहिए। साथ ही शाहरुख़ ने यह बात भी रखी है कि इंडस्ट्री में इसे रोकने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें:Box Office: सिर्फ़ दस दिनों में इन फुकरों ने दे दी शाहरुख़ खान को मात

बता दें कि इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने भी खुल कर बात रखी और कहा है कि हमारा समाज ऐसा है कि इस बारे में कभी महिलाएं खुल कर अपनी बात नहीं रख पाती हैं।

chat bot
आपका साथी