Samir Soni Was Afraid Of Dharmendra: धर्मेंद्र से पिटाई के डर के चलते शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी को छूने से डर रहा था यह कलाकार

Samir Soni Was Afraid Of Dharmendra फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की अहम भूमिका थीl यह बूढ़े माता-पिता की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए सब कुछ खर्च कर देते हैं लेकिन मतलबी बच्चे उनसे पीछा छुड़ाना चाहते हैंl (फोटो इन्स्टाग्राम )

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 06:24 PM (IST)
Samir Soni Was Afraid Of Dharmendra: धर्मेंद्र से पिटाई के डर के चलते शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी को छूने से डर रहा था यह कलाकार
समीर सोनी रिहर्सल के दौरान हेमा मालिनी के कमर या कंधे पर हाथ नहीं रख पा रहे थेl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता समीर सोनी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म 'बागबान' की शूटिंग के दौरान वह फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को छूने से डर रहे थेl इसके पीछे कारण यह है कि उन्हें लगा कि ऐसा करने पर फिल्म अभिनेता और हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र उन्हें पीट देंगेl इस मौके पर समीर सोनी ने यह भी कहा कि हेमा मालिनी के साथ काम कर वह बहुत उत्साहित थेl

इस फिल्म का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया थाl  एक इंटरव्यू में समीर सोनी ने कहा कि जब वह हेमा मालिनी के साथ पहला शॉट दे रहे थे, तब वह हेमा मालिनी के कमर और कंधे पर अपना हाथ रखने में डर रहे थेl इसका कारण फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र थेl उन्हें लगता था धर्मेंद्र हेमा मालिनी को छूने पर उन्हें पीट देंगेl हेमा मालिनी ने जब समीर सोनी की हिचकिचाहट देखी, तब उन्होंने उनसे बात कर रिहर्सल के दौरान इसे दूर कर दियाl

 

View this post on Instagram

Hahaha😂😂😂 I love this edit #repost @ambivert_r ・・・ He can act, he can dance too!!….just for you Mr Soni 😊 #17yearsofbaghban #baghban @samirsoni123 . . . . No copyright infringement intended #samirsoni #amitabhbachchan #hemamalini #salmankhan #bollywoodmovies #classics #hindicinema #merimakhna #dancebasanti #originalbasanti 😉

A post shared by Samir Soni (@samirsoni123) on Oct 3, 2020 at 7:26am PDT

समीर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा है, 'हेमा मालिनी के साथ मेरे पहले सीन में हमें यह दिखाना था कि उनके सभी बच्चे होली पार्टी पर एक साथ आए हैंl यह सीन बहुत सरल था लेकिन मुझे अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के माता-पिता बनने पर तनाव महसूस हो रहा थाl मैं अमिताभ बच्चन को अपने पिता के रूप में देख रहा थाl हेमा मालिनी जी बहुत सुंदर लग रही थीl रिहर्सल के दौरान मैं हेमा मालिनी के कमर या कंधे पर हाथ नहीं रख पा रहा थाl मैं डरा हुआ था क्योंकि मुझे डर था कि धर्मेंद्र जी मुझे पीट देंगेl पहले रिहर्सल के बाद मैंने हेमा जी से पूछा कि अगर मैं उनके कंधे पर हाथ रखूं तो उन्हें कोई परेशानी तो नहीं होगीl इसके बाद हेमा ने कहा, 'नहीं' और मैं तनाव मुक्त हो गयाl'

 

View this post on Instagram

17 years and I still remember every moment I spent with the great @amitabhbachchan like it was yesterday. What an honor. 🙏🙏 #17yearsofbaghban #repost @ambivert_r ・・・ What a timeless movie this!! Relevant then, now and always will be 🙌🙌....Hope to see @amitabhbachchan & @samirsoni123 again in a movie….maybe a remake of Shakti.😊😊 # #wishlist #baghban #AmitabhBachchan #samirsoni #hemamalini #salmankhan #bollywoodmovies #classics

A post shared by Samir Soni (@samirsoni123) on Oct 2, 2020 at 10:35pm PDT

फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की अहम भूमिका थीl यह बूढ़े माता-पिता की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए सब कुछ खर्च कर देते हैं लेकिन मतलबी बच्चे उन्हें छोड़कर पीछा छुड़ाना चाहते हैंl यह फिल्म 2003 में आई थी और सुपरहिट हुई थीl

chat bot
आपका साथी