सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ट्रोल होने पर संभावना सेठ ने दी सफाई, बोलीं- 'ये मैंने उनके फैंस के लिए किया'

जिसे लेकर ये सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। ट्रोल होने वाले इन सेलेब्स में अभिनेत्री संभावना सेठ का नाम भी शामिल था। अब हाल ही में ट्रोल होने के बाद संभावना सेठ ने इसे लेकर सफाई पेश की है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:39 AM (IST)
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ट्रोल होने पर संभावना सेठ ने दी सफाई, बोलीं- 'ये मैंने उनके फैंस के लिए किया'
संभावना सेठ, सिद्धार्थ शुक्ला, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया। सिद्धार्थ का निधन 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। सिद्धार्थ के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। इन सेलेब्स ने सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के बाद वहां क्या- क्या हुआ और सिद्धार्थ के परिवार और शहनाज की इस समय कैसी हालत है इस पर व्लॉग बनाया। जिसे लेकर ये सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। ट्रोल होने वाले इन सेलेब्स में अभिनेत्री संभावना सेठ का नाम भी शामिल था। अब हाल ही में ट्रोल होने के बाद संभावना सेठ ने इसे लेकर सफाई पेश की है।

संभावना सेठ ने सिद्धार्थ के फ्यूनरल से वापस आने के बाद बकायदा एक व्लॉग बनाया था। जिसे लेकर वो ट्रोलर्स के निसाने पर आ गईं। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि संभावना ये सबकुछ केवल पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। हालांकि अब संभावना सेठ ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलिंग करने वालों को सफाई दी है। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। संभावना ने अपनी सफाई में कहा कि ये सब उन्होंने सिद्धार्थ के फैंस के लिए किया। उनके फैंस को ये बातें जानने का पूरा अधिकार है।

संभावना सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बैक टू बैक ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में संभावना ने लिखा, 'हम सेलेब्रिटीज के तौर पर और फैंस की तरह ही सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार और दोस्तों को लेकर चिंतित थे। उसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी उनके परिवार और दोस्तों की फिक्र करते हुए उनके हालात जानने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके थे। सभी को जानने का हक था कि अंदर क्या चल रहा है।'

We being celebs were concerned as fans too to know about @itsSSR family and friends at his funeral.. Same way @sidharth_shukla fans were also glued with tv sets to know what his family and friends are going through. They have all the right to know what is happening inside.

— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) September 5, 2021

अपने अगले ट्वीट में संभावना ने लिखा, 'फैंस को सोशल मीडिया के जरिए साधारण तौर पर जानकारी देना कोई क्राइम नहीं है, जब तक आप अंदर की कोई तस्वीरें या वीडियोज लीक नहीं कर रहे हैं। जो मैंने नहीं किया। जो लोग भी ओवर स्मार्ट बन रहे हैं वो भी सोशल मीडिया पर जानकारी पाने के लिए स्क्रोल कर रहे थे।' एक अन्य ट्वीट करते हुए संभावना ने लिखा, 'जो लोग मुझे व्लॉग बनाने के लिए दोषी मान रहे हैं, पहले जलन को साइड में रखकर मेरा पूरा व्लॉग देख लें। मेरा व्लॉग उसी तरह का था जिस तरह से एक्टिंग का डांसिंग का होता है।'

& giving a general insight to his fans through media or social media is not a crime unless you are leaking inside video or pictures. Which i didnt. Those who are becoming over smart with their tweets were also scrolling there social media feeds to know what was happening there.

— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) September 5, 2021

And those blaming me for making a vlog of it, first of all go and watch my full vlog keeping your jealousy aside. I didnt show even single pic or video from there. Like your daily job is blaming. Mine is vlogging same as acting/dancing.

— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) September 5, 2021

अब संभावना के इस पोस्ट पर लोगों की मिली- जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोग इसे लेकर संभावना का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं संभावना के खिलाफ बातें कर रहे हैं। बता दें कि संभावना के अलावा इसे लेकर राहुल वैद्य और राहुल महाजन भी ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं। राहुल महाजन ने सिद्धार्थ के घर से आने के बाद इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने उनकी मां के साथ हुई बातचीत और शहनाज की हालत के बारे में जानकारी दी थी।

chat bot
आपका साथी