लॉकडाउन के बीच सलमान ख़ान ने दिया इंटरव्यू, कहा- 'फ़िल्में पिटती गईं,लेकिन मैं नहीं रुका'

इस बीच सलमान ख़ान का एक इंटरव्यू भी आया है जिसमें उन्होंने अपनी चैरटी को लेकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्टस के बारे में भी बताया।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 03:56 PM (IST)
लॉकडाउन के बीच सलमान ख़ान ने दिया इंटरव्यू, कहा- 'फ़िल्में पिटती गईं,लेकिन मैं नहीं रुका'
लॉकडाउन के बीच सलमान ख़ान ने दिया इंटरव्यू, कहा- 'फ़िल्में पिटती गईं,लेकिन मैं नहीं रुका'

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से ख़राब हालात और लॉकडाउन से पैदा हुई समस्या के बीच सलमान ख़ान लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। डेली वेज वर्कर्स की मदद करने के अलावा उन्होंने गांव वालों को खाना भी खिलाया है। इस बीच सलमान का एक इंटरव्यू भी आया है, जिसमें उन्होंने अपनी चैरटी को लेकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्टस के बारे में भी बताया। 

दान को लेकर क्या बोले सलमान

दरअसल, सलमान ख़ान ने एक्टर वलूश्चा डिसूजा को एक इंटरव्यू दिया है। इसे सलमान ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर भी किया। चार-चार मिनट के तीन इंटरव्यू दिए। आखिरी पार्ट में सलमान ख़ान ने इन सब मुद्दों पर बात की। दान के मुद्दे पर सलमान ख़ान ने कहा, 'शूटिंग के लिए हमने बीइंग हंग्री करके दो ट्रक खोले थे। कोरोना वायरस के बाद वे वहीं खड़ी रह गई। एक हमारे मित्र हैं राहुल कनन। मैंने कहा कि अगर आप फूड बांट रहे हैं, तो उन ट्रक्स का इस्तेमाल करें। यहां आस-पास 7-8 गांव हैं। कुछ 2000-2500 फैमिली हैं। उनके पास काम नहीं है। उनके पास खाने को नहीं है। ऐसे में हमसे जो हो पा रहा है, हम कर रहे हैं।'

फ़िल्में पिटती गईं पर मैं नहीं रुका

सलमान ने इस इंटरव्यू में अपने करियर पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने काम करना शुरू किया, जब 15 साल का था। यह सबसे लंबा समय था, जब मैंने कुछ नहीं किया।' हालात को लेकर उन्होंने कहा, 'कभी-कभी मैं भी बौखला जाता हूं। लेकिन फिर कंट्रोल में आ जाता हूं। मैं सौभाग्यशाली रहा हूं कि जब करियर ऊपर-नीचे रहा। जब फ़िल्में पिट भी रहीं थी, तब भी मैंने काम करना नहीं छोड़ा।'

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Song: सलमान के तेरे बिना गाने का टीजर आउट, एक्टर ने DP में लगाया महाराष्ट्र पुलिस का लोगो

सोशल मीडिया पर क्या बोले

सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सोच रहा था कि यूट्यूब चैनल खोलूं। अब इस पर दूसरा गाना आने वाला है। कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें मैं फ़िल्मों में नहीं डाल सकता। उसे अब यहां डालूंगा।  

chat bot
आपका साथी