राजकुमार संतोषी की फिल्म 'सारागढ़ी' में रणदीप हुड्डा के लुक की पहली तस्वीर

राजकुमार संतोषी काफी दिनों से इस विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे। रणदीप हुड्डा को राजकुमार संतोषी ने उनकी फिल्म सरबजीत देखने के बाद ही उनका चयन किया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2016 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2016 04:39 PM (IST)
राजकुमार संतोषी की फिल्म 'सारागढ़ी' में रणदीप हुड्डा के लुक की पहली तस्वीर

मुंबई। सरबजीत के बाद रणदीप हुड्डा अब डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'सारागढ़ी' में एक सिख किरदार निभाने को तैयार हैं, लेकिन ये किरदार बेहद खास है, और रणदीप के पुराने सभी किरदारों से बेहद अलग है।

'सारागढ़ी' की कहानी सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जो 1897 में नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस पर हुई थी। इस लड़ाई में ब्रिटिश आर्मी की सिख रेजीमेंट के सिर्फ 21 सिपाहियों ने 10,000 अफगान कबालियों को आगे बढ़ने से रोका था। हालांकि इस ऐतिहासिक लड़ाई में सभी सिख सिपाही शहीद रहे। इस फिल्म में रणदीप हवलदार ईश्वर सिंह का रोल निभा रहे हैं, जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी सरजमीं की हिफाजत की। फिल्म में रणदीप का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अब अजय देवगन और रणदीप हुड्डा के बीच शुरू हुआ 'बैटल ऑफ सारागढ़ी'

राजकुमार संतोषी काफी दिनों से इस विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे। रणदीप हुड्डा को राजकुमार संतोषी ने उनकी फिल्म सरबजीत देखने के बाद ही उनका चयन किया है। रणदीप इस किरदार के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे लगातार इस विषय पर सारे आंकड़ें जुटाने में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली- द बिगिनिंग' के इस सीन ने प्रभास को चीन में किया मशहूर

वो हॉर्स राइडिंग में माहिर माने जाते हैं और इस फिल्म में उन्हें वह मौका पूरी तरह से मिलेगा भी। रणदीप इस किरदार के लिए तलवारबाजी भी सीखेंगे। फिल्म की शूटिंग 12 सितंबर से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी