'किशोर कुमार' बनने के लिए अब रणबीर कपूर ने रखी कौन सी शर्त

हालांकि किशोर कुमार पर ये बायोपिक अगले साल भी नहीं शुरू हो पायेगा क्योंकि अनुराग ने 2017 में अपनी फिल्म ' लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल बनाने का फैसला किया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 03:39 PM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 03:47 PM (IST)
'किशोर कुमार' बनने के लिए अब रणबीर कपूर ने रखी कौन सी शर्त

मुंबई। लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार की जिंदगी को बड़े परदे पर लाने की कवायद वर्षों से चल रही है लेकिन अब तक कुछ हो न सका क्योंकि रणबीर कपूर ने इस फिल्म को प्रायोरिटी ही नहीं दी। और अब तो आलम ये है कि रणबीर कपूर ने परदे पर किशोर कुमार बनने के लिए एक नई शर्त रख दी ही।

निर्देशक अनुराग बसु के मुताबिक किशोर दा की जिंदगी पर फिल्म तो बन कर रहेगी। फिलहाल रणबीर कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। अनुराग के मुताबिक रणबीर ने उनसे कहा कि अगर 2017 में फिल्म शुरू होगी तो वो काम नहीं करेंगे लेकिन अगर अनुराग इस फिल्म को 2018 में बनाते है तो वो फिल्म करने को तैयार हैं। रणबीर की जगह आमिर खान के इस रोल को करने की संभावनाओं के बारे में अनुराग ने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन ये इशारा जरूर किया ही कि स्क्रिप्ट सभी पहलुओं को देखते हुए लिखी जा चुकी है। किशोर कुमार का परिवार भी फिल्म शुरू होने को लेकर बेचैन है। बस एक हीरो की दरकार है।

अपनी तीन फिल्मों में फिर से काम करने के लिए उतावली है ये हसीना

हालांकि किशोर कुमार पर ये बायोपिक अगले साल भी नहीं शुरू हो पायेगा क्योंकि अनुराग ने 2017 में अपनी फिल्म ' लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल बनाने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी