Pulwama Terror Attack: जावेद और नावेद जाफ़री ने ‘जैश’ को लेकर दिया ये बयान

जावेद जाफरी कहते हैं,’हमला एक तो जवान पर हुआ है, जोकि व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़कर सब कुछ छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए वहां खड़ा हो जाता हैl वह असली हीरो हैl वह हमसे बहुत ऊपर भी हैl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 07:47 AM (IST)
Pulwama Terror Attack: जावेद और नावेद जाफ़री ने ‘जैश’ को लेकर दिया ये बयान
Pulwama Terror Attack: जावेद और नावेद जाफ़री ने ‘जैश’ को लेकर दिया ये बयान

मुंबईl फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी ने पुलवामा हमले की घोर निंदा की हैl साथ ही उन्होंने आतंकी घटना को अंजाम देने वाले जैश ए मोहम्मद को भी आड़े हाथ लिया हैl जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन को उन्होंने ‘मोहम्मद के आर्मी’ मानने से इंकार कर दियाl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह भले ही मुसलमान हो लेकिन वह आतंकवादी संघटनों का समर्थन नहीं करतेl

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस आतंकवादी संगठन का जड़ से सफाया होना चाहिएl इस बारे में बताते हुए जावेद जाफरी कहते हैं,’हमला एक तो जवान पर हुआ है, जोकि व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़कर सब कुछ छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए वहां खड़ा हो जाता हैl वह असली हीरो हैl वह हमसे बहुत ऊपर भी हैl उस पर जब इस प्रकार का कायराना हमला होता है कि पीठ पीछे से छुपकर बम से उड़ा दो, तो ये कायराना हरकत हैl ऐसे लोग दुनिया भर में भरे हुए हैl अब हमारे जवान हैl हमारे हीरो हैl हमारे रक्षक हैं तो हम को तो दर्द होगा हीl

उनके घरवालों पर क्या बीती होगी? वह भी हम समझते है? सबने कुछ न कुछ खोया है लेकिन हमारे जवान निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैl यह जानते है कि कही न कही हमारा अंत इस प्रकार हो सकता है लेकिन यह जानते हुए भी वह सीमा पर खड़े होकर हमारी सुरक्षा करते हैl तो उनको ढेरों सैल्यूट हैl उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें इनकी बड़ी कीमत चुकानी होगीlअब बहुत हो गयाl आतंकियों ने अपने संगठन का नाम जैश ए मोह्हमद, क्या रखा हैl जैश ए मोहम्मद का मतलब मोहम्मद की आर्मीl

’यह कौन लोग है जो अपने आप को मोहम्मद की आर्मी कह रहे हैं l इस तरह के कारनामे करना कि निहत्थों को चुपके से आकर बच्चों को बूढों को, जवानों को... यह पाक नहीं है l’ अंत में नावेद जाफरी ने कहा,’यह सभी आतंकवादी हैl ऐसे लोगों को हमारी आर्मी अब नहीं छोड़ेगी और हमें पूरा भरोसा है कि सेना इन लोगों का सफाया करेगीl’

यह भी पढ़ें: Box Office: विक्की कौशल की उरी 38 दिनों में ये इतिहास बना गई, ग़जब की कमाई

chat bot
आपका साथी