PM Narendra Modi oath taking ceremony: Rajinikanth, Kangana Ranaut, Karan Johar शपथ ग्रहण में पहुंचे थे

रजनीकांत कंगना रनौत करण जौहर राकेश ओम प्रकाश मेहरा सिद्धार्थ रॉय कपूर साथ नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब कंगना रनौत और करण जोहर एक साथ एक फ्रेम में नजर आये हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 10:04 AM (IST)
PM Narendra Modi oath taking ceremony: Rajinikanth, Kangana Ranaut, Karan Johar शपथ ग्रहण में पहुंचे थे
PM Narendra Modi oath taking ceremony: Rajinikanth, Kangana Ranaut, Karan Johar शपथ ग्रहण में पहुंचे थे

नई दिल्ली, जेएनएनl गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दूसरी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह से तस्वीरें आना शुरू हो गयी थीं जिसमें कई कलाकार इस मौके पर साथ नजर आ रहे थे। रजनीकांत, कंगना रनौत, करण जौहर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा सिद्धार्थ रॉय कपूर साथ नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वे कलाकार भी साथ नजर आए जो आजतक कभी साथ दिखाई नहीं दिए। 

तस्वीरों में देख सकते हैं कि दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनुपम खेर जैसे कई कलाकार इस मौके पर नजर आए। इन सभी के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

एक फोटो में रजनीकांत, करण जोहर कंगना रनौत, सिद्धार्थ राय कपूर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि कंगना रनौत करण जोहर को लेकर बहुत आक्रामक रहती हैं और उनके विचारों से कभी भी सहमत नहीं होती। 

इतना ही नहीं वह अक्सर करण जोहर पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रही हैं। ऐसे में दोनों का एक साथ आना यह दर्शाता है कि यह कोई साधारण कार्यक्रम नहीं था और ऐसे मौके पर ही दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं।

सभी भारतीय परिधान पहने हुए थे और सभी बहुत खूबसूरत लग रहे थे। वहीं दूसरी फोटो में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ बैठे हुए थे और उनके पीछे फिल्म निर्देशक राजकुमार हीरानी नजर आ रहे थे। वहीं एक फ्रेम में कपिल शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे थे।

कंगना रनौत की बहन ने करण जोहर और कंगना रनौत के एक साथ एक फ्रेम में होने पर चुटकी भी ली थी और उन्होंने मोदी है तो मुमकिन हैं लिखे हुए एक ट्वीट पर हंसी वाली इमोजी साझा की थी।

😁😁😁😁 https://t.co/l7wPIxIKwV" rel="nofollow— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 30, 2019

यह भी पढ़ें: PM Narenrdra Modi oath taking ceremony में मुंह ढककर पहुंचे ये एक्टर, जानिये क्या है माजरा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी