पनामा पेपर्स पर अमिताभ की सफाई, कहा-सरकार को दे दिया है जवाब

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पनामा पेपर्स मामले में सफाई दी कि उन्होंने सरकार को अपना जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे उनका फीडबैक मांग रहे लोग सरकार के पास अपना सवाल भेजें।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 19 Apr 2016 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 07:34 AM (IST)
पनामा पेपर्स पर अमिताभ की सफाई, कहा-सरकार को दे दिया है जवाब

मुंबई, आइएएनएस। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पनामा पेपर्स मामले में सफाई दी कि उन्होंने सरकार को अपना जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे उनका फीडबैक मांग रहे लोग सरकार के पास अपना सवाल भेजें। अमिताभ ने कहा कि इस मामले में मीडिया के जरिये मुझसे सवाल किए जा रहे हैं। मेरा आग्रह है कि वे सीधे सरकार के पास जाएं। मैंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना जवाब सरकार के पास भेज दिया है और भेजता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पहले दिए गए बयान पर कायम हैं कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है।

किसी भी मीडिया रिपोर्ट में उनके गैरकानूनी काम की जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि पनामा स्थित कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका ने विदेश में कंपनी और खाते रखने वाले 500 भारतीयों की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल किया है।

अतुल्य भारत के लिए संपर्क नहीं
अमिताभ ने कहा कि अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए औपचारिक तौर पर उनसे कभी संपर्क नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मीडिया में इसके लिए उनके नाम को ठंडे बस्ते में डालने की रिपोर्ट अप्रासंगिक है। वह इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जता रहे थे कि पनामा पेपर्स में उनका नाम आने पर अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के लिए उनके नाम पर विचार को रोक दिया गया। इस मामले में बेदाग निकलने पर ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

बिपाशा की शादी के सवाल पर झल्लाए जॉन, हरकत देख रह गए सब सन्न!

प्रत्यूषा और जिया खान सुसाइड केस की ये पांच समानताएं चौंका देंगी आपको

chat bot
आपका साथी