'ऐ दिल...' और शिवाय के बीच अब इस बात को लेकर घमासान !

खबर है कि करण जौहर और अजय देवगन ने अपनी अपनी फिल्मों के लिए अभी से देश भर के सिनेमाघरों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।

By ManojEdited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 05:26 PM (IST)
'ऐ दिल...' और शिवाय के बीच अब इस बात को लेकर घमासान !

मुंबई। इस साल दिवाली के मौके पर शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल में से कौन सी फिल्म को फायदा होगा ये तो दर्शक तय करेंगे लेकिन दर्शक जिस सिनेमाघर में जाएंगे वहां अपनी फिल्म लगाने को लेकर दोनों तरफ से घमासान शुरू हो गया है।

खबर है कि करण जौहर और अजय देवगन ने अपनी अपनी फिल्मों के लिए अभी से देश भर के सिनेमाघरों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। लड़ाई एक एक सीट पर अपने वर्चस्व को साबित करने की है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हर मुमकिन कोशिश हो रही है कि मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में पहले कौन अपना कब्ज़ा जमाता है। किसके ज्यादा से ज्यादा शो बुक होंगे और उनका समय क्या होगा? खबर है कि दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स के बीच लगातार इस मुद्दे पर बातचीत हो रही है। कोई भी अपने लिए किसी भी हालात में कम स्क्रीन लेने को राजी नहीं है।

सुल्तान जैसी तो नहीं पर ऐसी है आमिर खान की दंगल

वैसे इन दो बड़ी फिल्मों के टकराव ने फिर से उसी पुरानी बहस को जिन्दा कर दिया है कि आखिर एक ही दिन अपनी फ़िल्में रिलीज करने से निर्माता बचना क्यों नहीं चाहते। सलमान खान तो इस तरह की प्रैक्टिस के सख्त खिलाफ हैं। सलमान की माने तो "अक्सर दो निर्माताओं के अहंकार के कारण ही दो बड़ी फ़िल्में एक ही दिन टकरातीं हैं और दोनों फ़िल्मों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ता है।" उधर फिल्म निर्माता और बांद्रा के नामी मल्टीप्लेक्स के मालिक मनोज देसाई कहते हैं, "हम नैतिक नियमों के आधार पर किसी भी फिल्म के शो अपने मल्टीप्लेक्स में शामिल करतें हैं और अगर किसी प्रकार का प्रेशर डिस्ट्रीब्यूटर्स या फ़िल्म के प्रोडक्शन हाउस से आता है तो हम उस फ़िल्म को अपने यहाँ दिखाते ही नहीं है।"

जैकलिन को इस फिल्म में काम नहीं करने का दर्द है, फिर भी है चुप

याद हो कि चार साल पहले यशराज बैनर की सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर के रिलीज के समय यशराज ने थिएटर मालिको के साथ जब तक है जान को लेकर सौदा किया था और इसके कारण अजय देवगन की फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' को कम थिएटर मिले थे। अजय देवगन ने इसका जमकर विरोध भी किया था और कंपीटिशन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत भी की थी।

chat bot
आपका साथी