टीआरपी की जंग में ये हैं सबसे बड़े खिलाड़ी

वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जहां पहले दर्शक बड़े पर्दे के चमकते सितारे और ग्लैमर से भरी-पूरी दुनिया देखकर ही

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 01:30 PM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 02:07 PM (IST)
टीआरपी की जंग में ये हैं सबसे बड़े खिलाड़ी

नई दिल्‍ली। वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जहां पहले दर्शक बड़े पर्दे के चमकते सितारे और ग्लैमर से भरी-पूरी दुनिया देखकर ही आकर्षित होते थे वहीं अब छोटे पर्दे ने भी काफी हद तक उन्हें अपनी ओर आकृष्ट किया है. विशेषकर गृहणियों के लिए तो टी.वी, टाइमपास का एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है. तभी तो जहां पहले सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैसे शब्द सुनने को मिलते थे, वहीं आजकल टीआरपी की जंग भी बड़ा कॉमन का शब्द हो गया है। स्टार प्लस, सोनी, कलर्स, जी टीवी कुछ ऐसे ही मुख्य चैनल्स हैं जिनके बीच टीआरपी की जंग लगातार चलती ही रहती है। महाभारत धारावाहिक की समाप्ति के बाद स्टार प्लस की टीआरपी बहुत बुरी तरह गिरी थी. इतना ही नहीं साथ निभाना साथिया और दीया और बाती हम के फ्लॉप साबित होने के बाद बचीकुची कसर भी पूरी हो गई। चलिए एक लिस्ट में हम आपको बताते हैं कि टीआरपी के मामले में आजकल कौन से शो टॉप पर हैं और कौन फ्लॉप साबित हो रहे हैं:

जोधा अकबर – 4.2

कुमकुम भाग्य – 3.8

दीया और बाती हम – 3.5

साथ निभाना साथिया – 3.4

जमाई राजा – 3.2

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल – 3.1

तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 2.9

ये रिश्ता क्या कहलाता है – 2.8

कौन बनेगा करोड़पति – 2.5

बालिका वधू – 2.3

निशा और उसके कजंस - 1.4

टीआरपी की दौड़ में बाजी मारने वाले चैनलों की बात करें तो इसलिस्ट में सबसे पहला नाम स्टार-प्लस (264) का है और उसके बाद जी (220), कलर्स (178), सोनी (173), लाइफ ओके (136) आते हैं।

क्लिक करके देखिए, कौन बनेगा केबीसी का हजारहवां प्रतियोगी

पढ़ें: एक और हीरोइन से क्‍स रैकेट में गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी