फिल्म में बयां होगी निर्माता महेश भंट्ट की दर्द ए दास्तां

मुंबई। निर्देशक मोहित सूरी अब इमरान हाशमी और विद्या बालन को लेकर 'हमारी अधूरी कहानी' नामक फिल्म का निर्देशन करेंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म उनके चाचा फिल्मकार महेश भट्ट की जिंदगी पर आधारित होगी। इसकी कहानी भट्ट खुद लिख रहे हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Feb 2014 08:20 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2014 08:21 AM (IST)
फिल्म में बयां होगी निर्माता महेश भंट्ट की दर्द ए दास्तां

मुंबई। निर्देशक मोहित सूरी अब इमरान हाशमी और विद्या बालन को लेकर 'हमारी अधूरी कहानी' नामक फिल्म का निर्देशन करेंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म उनके चाचा फिल्मकार महेश भट्ट की जिंदगी पर आधारित होगी। इसकी कहानी भट्ट खुद लिख रहे हैं।

पढ़ें : इनसे सजी कॉफी विद करण की शाम

उन्होंने कहा, 'दस साल पहले जब मेरे पिता की मौत हुई तब मेरी सौतेली मां की उम्र 94 वर्ष थी। तब उन्होंने मुझे कहा था कि तुम्हारे पिता का शव मेरे घर नहीं आएगा। कारण मेरे पिता ने अपनी वसीयत में लिखा था कि मौत के बाद उनके शव को मेरी मां के घर ले जाया जाए। मेरी माता-पिता के रिश्ते को कानूनी मान्यता नहीं मिली थी, लेकिन मैं एक पारंपरिक गुजराती महिला की उदारता को देखकर हैरान रह गया था।'

पढ़ें : टीवी में आएंगे फिल्म निर्माता

उन्होंने कहा, मैं जिंदगी भर अपनी सौतेली मां को एक खलनायिका के तौर पर देखता रहा। मैं उन्हें अपनी मां की तकलीफों का कारण मानता था क्योंकि मैंने हमेशा जिंदगी को अपनी मां के नजरिये से देखा, लेकिन जब मैंने उसे अपनी सौतेली मां के नजरिये से देखा तो पाया उनकी कहानी दर्दनाक और दिल को तोड़ देने वाली थी।'

महेश भंट्ट की मां का निधन 1997 में हो गया था। इसके बाद भंट्ट ने फिल्म का निर्देशन करना बंद कर दिया था। बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म जख्म थी।

chat bot
आपका साथी