Milind Soman की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, पत्नी अंकिता कोंवर संग तस्वीर शेयर करते हुए बताई सीक्रेट काढ़े की रेसिपी

मिलिंद ने पत्नी अंकिता के साथ की एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में वह अपनी पत्नी अंकिता कोवंर के कंधे पर सुकून से सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही मिलिंद ने सीक्रेट काढ़े की रेसिपी फैंस के साथ शेयर की है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:43 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 04:22 PM (IST)
Milind Soman की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, पत्नी अंकिता कोंवर संग तस्वीर शेयर करते हुए बताई सीक्रेट काढ़े की रेसिपी
Photo Credit- Milind Soman Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन बीते दिनों कोरोना वायरल का शिकार हुए थे। वहीं अब उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कोरोना की लंबी जंग लड़ ने के बाद अब उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। फैंस को इस बात की जानकारी देते हुए मिलिंद ने पत्नी अंकिता के साथ की एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में वह अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के कंधे पर सुकून से सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपनी आंखे बंद कर रखी है। इसी के साथ ही मिलिंद ने डॉक्टरों और पत्नी को धन्यवाद कहते हुए सीक्रेट काढ़े की रेसिपी फैंस के साथ शेयर की है जो उन्होंने कोविड के दौरान पी थी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

एक्टर मिलिंद सोमन 14 दिन बाद आखिरकार कोविड निगेटिव हो चुके हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंकिता कोवंर की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उन्होंने पत्नी संग अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर कोविद को मात देने की खुशी साफ दिखाई दे रही हैं। मिलिंद ने ​​अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्वारंटीन का समय खत्म हुआ। रिपोर्ट निगेटिव आई है। 14वां दिन। आप सभी की लगातार दुआओं और सकारात्मकता के लिए तहे दिल से शुक्रिया। कोई भी बीमारी हो, कोई भी बीमार हो, मेरा मानना है कि ठीक होने के लिए सबसे जरूरी सकारात्मकता है। वास्तव में, स्वस्थ जीवन जीने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू सकारात्मकता है। सकारात्मक होने पर ध्यान कैसे दें, अपनी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा कैसे लाएं, यही यात्रा है और लगातार प्रयत्न करना है।' 

मिलिंद आगे लिखते हैं, 'शुक्रिया अंकिता, जो इसके बारे में सुनते ही गुवाहाटी से आ गई, हालांकि मैंने मना किया था। उन्होंने किसी एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा, जबकि यह सुनिश्चित करना था कि वह हर समय सुरक्षित रहें।' 

इसी के साथ ही मिलिंद ने यह भी बताया कि उन्होंने क्वारंटीन के दौरान काढ़ा लिया था। साथ ही इसकी रेसिपी भी उन्होंने शेयर की। उन्होंने बताया, 'आप में से बहुत सारे लोगों ने पूछा था तो मैं बता देता हूं कि मैंने धनिया, मेथी के बीज, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक और गुड़ से बना काढ़ा पिया। मेरी सूघंने की शक्ति पहले हफ्ते  चली गई थी लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं थे। पांच दिनों के लिए मैंने ब्लड थिनर लिया। कोई अन्य दवाइयां या सप्लीमेंट्स नहीं लिए। हर वक्त अपने डॉक्टर की सुनें।'

Tested positive. #Quarantine— Milind Usha Soman (@milindrunning) March 25, 2021

आपको बता दें कि हाल ही में फिटनेस फ्रीक माने जाने वाले मिलिंद सोमन ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की घोषणा ट्विटर पर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं क्वारंटाइन में हूं।'

chat bot
आपका साथी